रामगढ़: जिले के खनन माफिया बेखौफ होकर बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी कर रहे हैं. दामोदर नदी से लेकर सड़क तक अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जाता देखना आम है और खनन विभाग और पुलिस, जिला प्रशासन के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-रांचीः राज्य आयोग ने पिछड़ा वर्ग के लिए की 50 फीसदी आरक्षण की सिफारिश, मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी अनुशंसा
पूरे मामले में कोई भी कुछ बोलता नहीं
अवैध बालू के खनन मामले में जब जिला खनन पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि जिले में बालू का अवैध खनन नहीं हो रहा है. जानकारी मिलने पर कार्रवाई टास्क फोर्स की टीम की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.
बालू माफिया का सिंडिकेट
लोगों ने बताया कि इस गोरखधंधे में बालू माफिया ने सिंडिकेट बना रखा है. इसके कारण लगातार बालू माफिया अवैध खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से ऊंचे दामों में सरकारी और गैर सरकारी दोनों कामों के लिए इसकी बिक्री कर रहे हैं. इसे रोकने की जहमत न पुलिस उठाती है और न ही प्रशासन रोकने की कोशिश करता है. टास्क फोर्स की टीम भी सड़क पर नजर नहीं आती.