ETV Bharat / state

रामगढ़: धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार, सरकार को लगाई जा रही करोड़ों की चपत - रामगढ़ पुलिस खबर

रामगढ़ जिले में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. बालू माफिया इसके जरिये सरकार को करोड़ों के राजस्व की चपत लगा रहे हैं. इधर खनन विभाग और जिला प्रशासन के अफसर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

illegal sand trade continue in ramgarh
अवैध बालू का कारोबार
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 12:26 PM IST

रामगढ़: जिले के खनन माफिया बेखौफ होकर बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी कर रहे हैं. दामोदर नदी से लेकर सड़क तक अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जाता देखना आम है और खनन विभाग और पुलिस, जिला प्रशासन के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं.

देखें पूरी खबर
जिले में बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका बालू घाट के समीप दामोदर नदी से खनन कर बेधड़क बालू का परिवहन किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यहां बालू घाटों की अभी बंदोबस्ती नहीं हुई है. ऐसे में बालू माफिया मौके का फायदा उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान से खुलेआम हो रही बालू की तस्करी पर न ही खनन विभाग का ध्यान है और न ही टास्क फोर्स की टीम की नजर है. बालू माफिया दामोदर नदी से बालू का दोहन कर राज्य सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं.आठ सौ रुपये में बालू तस्करों को छूटदर्जनों ट्रैक्टर दामोदर नदी के बीचो-बीच जाकर जान जोखिम में डालकर अवैध बालू का उठाव कर रहे हैं, लेकिन इस अवैध तस्करी के खेल को रोकने वाला कोई भी नजर नहीं आ रहा है. इधर ट्रैक्टर संचालकों ने बताया कि नदी से सड़क पर आने के लिए लगभग 800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जिसमें स्थानीय अफसरों से लेकर ऊपर तक की हिस्सेदारी तय रहती है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः राज्य आयोग ने पिछड़ा वर्ग के लिए की 50 फीसदी आरक्षण की सिफारिश, मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी अनुशंसा


पूरे मामले में कोई भी कुछ बोलता नहीं
अवैध बालू के खनन मामले में जब जिला खनन पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि जिले में बालू का अवैध खनन नहीं हो रहा है. जानकारी मिलने पर कार्रवाई टास्क फोर्स की टीम की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.

बालू माफिया का सिंडिकेट
लोगों ने बताया कि इस गोरखधंधे में बालू माफिया ने सिंडिकेट बना रखा है. इसके कारण लगातार बालू माफिया अवैध खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से ऊंचे दामों में सरकारी और गैर सरकारी दोनों कामों के लिए इसकी बिक्री कर रहे हैं. इसे रोकने की जहमत न पुलिस उठाती है और न ही प्रशासन रोकने की कोशिश करता है. टास्क फोर्स की टीम भी सड़क पर नजर नहीं आती.

रामगढ़: जिले के खनन माफिया बेखौफ होकर बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी कर रहे हैं. दामोदर नदी से लेकर सड़क तक अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जाता देखना आम है और खनन विभाग और पुलिस, जिला प्रशासन के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं.

देखें पूरी खबर
जिले में बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका बालू घाट के समीप दामोदर नदी से खनन कर बेधड़क बालू का परिवहन किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यहां बालू घाटों की अभी बंदोबस्ती नहीं हुई है. ऐसे में बालू माफिया मौके का फायदा उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान से खुलेआम हो रही बालू की तस्करी पर न ही खनन विभाग का ध्यान है और न ही टास्क फोर्स की टीम की नजर है. बालू माफिया दामोदर नदी से बालू का दोहन कर राज्य सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं.आठ सौ रुपये में बालू तस्करों को छूटदर्जनों ट्रैक्टर दामोदर नदी के बीचो-बीच जाकर जान जोखिम में डालकर अवैध बालू का उठाव कर रहे हैं, लेकिन इस अवैध तस्करी के खेल को रोकने वाला कोई भी नजर नहीं आ रहा है. इधर ट्रैक्टर संचालकों ने बताया कि नदी से सड़क पर आने के लिए लगभग 800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जिसमें स्थानीय अफसरों से लेकर ऊपर तक की हिस्सेदारी तय रहती है.

इसे भी पढ़ें-रांचीः राज्य आयोग ने पिछड़ा वर्ग के लिए की 50 फीसदी आरक्षण की सिफारिश, मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी अनुशंसा


पूरे मामले में कोई भी कुछ बोलता नहीं
अवैध बालू के खनन मामले में जब जिला खनन पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि जिले में बालू का अवैध खनन नहीं हो रहा है. जानकारी मिलने पर कार्रवाई टास्क फोर्स की टीम की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.

बालू माफिया का सिंडिकेट
लोगों ने बताया कि इस गोरखधंधे में बालू माफिया ने सिंडिकेट बना रखा है. इसके कारण लगातार बालू माफिया अवैध खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से ऊंचे दामों में सरकारी और गैर सरकारी दोनों कामों के लिए इसकी बिक्री कर रहे हैं. इसे रोकने की जहमत न पुलिस उठाती है और न ही प्रशासन रोकने की कोशिश करता है. टास्क फोर्स की टीम भी सड़क पर नजर नहीं आती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.