रामगढ़: जिले में अवैध पटाखा के कारोबारी जिला प्रशाशन की नाक के नीचे धड़ल्ले से पटाखा बड़े पैमाने पर बेच रहे हैं. इसी की सूचना पर अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए रामगढ़ एसडीओ ने रिहायशी और सबसे व्यस्त इलाके चट्टी बाजार में कई पटाखा की दुकानों की जांच की. इसके बाद पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया और कई दुकानो को बंद कर दिया. हालांकि उनके जाने के बाद फिर से दुकानें सज गईं और अवैध पटाखा दुकानदारों ने सारी गलती जिला प्रशासन पर डाल दी.
वहीं, पूजा की सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी लाखों रुपए के पटाखों का कारोबार कर रहे हैं. उनसे जब पूछा गया कि अवैध रूप से बेच रहे हैं या वैध रूप से, तो उनका स्पष्ट कहना था कि यह अवैध है. सब कोई जाएगा तब हम जाएंगे नहीं तो यही बेचेंगे. बताया जा रहा है कि इस दुकान में बीते साल भीषण आग लग गई थी और एक की मौत हो गई थी. साथ ही साथ आग पर काबू पाने के लिए आर्मी सहित 6 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया था. इस दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. बावजूद इसके इन सब चीजों को नजरअंदाज कर अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखे शहर के सबसे व्यस्त चट्टी बाजार लोहार टोला में बेचे जा रहे हैं.