रामगढ़: जिले के पतरातू डैम में युवती का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकाला तब देखा कि शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए हैं. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी अमोल वेणूकांत होमकर और रामगढ़ एसपी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक हर एक बिंदु पर जांच कर रहे हैं.
डैम में युवती के शव मिलने को लेकर हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी और रामगढ़ एसपी के साथ-साथ रामगढ़ पुलिस, फॉरेंसिक टीम, टेक्निकल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं-रामगढ़: पतरातू डैम से मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
एसआईटी का गठन
डीआईजी ने बताया कि इस पूरे मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें रामगढ़ और हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है. छात्रा की शिनाख्त हो गई है. छात्रा हजारीबाग में मेडिकल की पढ़ाई करती थी. इसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. हर एक बिंदु पर टीम जांच कर रही है. युवती गोड्डा की रहने वाली थी. हालांकि युवती की शिनाख्त होने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. सोमवार की शाम करीब पांच बजे से हजारीबाग से युवती लापता थी.