रामगढ़: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ में निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में पार्टी ने शनिवार को बंद का आह्वान किया था. इसे लेकर हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जो दुकाने खुली थी उसे पूरी तरह बंद करा दिया.
शनिवार को समर्थक रामगढ़ जिले के सभी दुकानों को पूरी तरह बंद कराने को उतारू थे, लेकिन बंद करवा रहे हिंदू समाज पार्टी के समर्थकों को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसे लेकर पार्टी के विधानसभा प्रभारी दीपक सिसोदिया ने कहा कि इस बंदी में आम लोगों और व्यापारियों का खासा समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-गोड्डा-महागामा रेलवे लाइन निर्माण को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर, 72 साल से ट्रेन का इंतजार
बता दें कि हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष और हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर प्रभारी दीपक सिसोदिया ने कहा कि उनके हत्यारों को अगर यूपी और केंद्र सरकार जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.