रामगढ़: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हेमंत सोरेन रामगढ़ के रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत जिला प्रशासन सहित कांग्रेस, जेएमएम के समर्थकों ने किया.
हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं सहित आम जनों के अभिवादन को स्वीकार कर प्रसिद्ध सिद्ध पीठ के पूर्वी छोर पर स्थित सरना स्थल पर जाकर संथाली मरंगबुरू देवता की पूजा-अर्चना की. इसके पश्चात हेमंत ने अपने पिता शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, पत्नी और बच्चों के साथ मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया.
यह भी पढ़ें- CAA, NRC का विरोध, सुबोध कांत सहाय ने कहा- देश को बांटने का किया जा रहा है काम
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की खुशहाली, समृद्धि और प्रगति के साथ-साथ राज्य पूरे देश में नया कीर्तिमान स्थापित करे. उन्होंने कहा कि मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर उनके घर का मंदिर है और यहां आना-जाना उनका बराबर लगा रहता है. यही आस्था है कि मां उनकी भी मनोकामना पूरी करें. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हरियाली और खुशहाली का प्रतीक है की लोगों ने जिस विश्वास के साथ जीत दिलाई है, उस पर खरा जरूर उतरेंगे.