रामगढ़ः जिला के रामगढ़ प्रखंड परिसर में कृषि विभाग की ओर से कृषि मेला कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेला में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कृषि मंत्री के साथ-साथ रामगढ़ विधायक ने भी हिस्सा लिया. वो किसानों के द्वारा उगाए गए फसल को देखकर काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि 20 तारीख को हजारीबाग में ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली होगी.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ः कृषि मेला का आयोजन, 70 किसानों को किया गया पुरस्कृत
कृषि मेला में उमड़े किसान
कृषि मेला सह प्रदर्शनी लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सीधे किसानों को उपलब्ध हो सके. साथ ही साथ नए तरीके से अनाज का उत्पादन में कैसे बढ़ोतरी एवं कम लागत में ज्यादा फसल का उत्पादन कैसे हो सके इसकी जानकारी दी जाती है. नई तकनीक के सहारे कृषि कार्य करने में किसान समृद्ध होंगे. साथ ही साथ प्रदर्शनी में लगे फसलों के उत्पाद को देखकर लोग और किसान उत्पादन तकनीक की भी जानकारी लेंगे और अपने खेत में इस तरह की उन्नत कृषि कर समृद्ध बनेंगे. आयोजन में किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियों के साथ-साथ स्ट्रॉबेरी, मशरूम, काला गेहूं को भी स्टॉल में सजाया गया. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी.
कृषि मंत्री की ललकार
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी हजारीबाग में 20 तारीख को ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली सह किसान सम्मेलन कर रही है. इस रैली में झारखंड के सभी 24 जिला के किसान सामाजिक संगठन और समर्थन कर रहे लोग रहेंगे, जो केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कानून को वापस लेने की बात कहेंगे. किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली से जो चिंगारी उठी है वह दबने नहीं जा रही है. इस रैली के माध्यम से दिल्ली में बैठे बादशाह तक एक मैसेज देने का काम करेंगे, जब तक यह तीनों काला कृषि कानून वापस नहीं होता है तब तक आंदोलन चलता रहेगा.