रामगढ़ः रामगढ़ थाना क्षेत्र के गौसा गांव के पास एनएच-33 यानी रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्कूटी को बचाने के फेर में सोमवार दोपहर बाद हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हजारीबाग एसपी की कार पीछे से एक मिनी ट्रक से जा टकराई. इसमें कार में सवार हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, ड्राइवर मुकेश कुमार यादव, सुरक्षाकर्मी और स्कूटी पर सवार पति-पत्नी और दो छोटे बच्चे घायल हो गए. वहीं हजारीबाग एसपी की इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ एसपी मौके पर पहुंचे और हजारीबाग एसपी को अपनी गाड़ी में बैठा कर रांची के मेडिका इलाज के लिए ले गए. एसपी के ड्राइवर का इलाज रामगढ़ के निजी नर्सिंग होम में हो रहा है. घायल स्कूटी सवार का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में कराकर रांची रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-पीटी में आरक्षण को झारखंड हाई कोर्ट की ना, एकल बेंच और डबल बेंच एकराय
जानकारी के अनुसार हजारीबाग एसपी कार्तिक एस, हजारीबाग से रांची इनोवा कार से जा रहे थे. इसी दौरान एक स्कूटी सवार इनोवा गाड़ी को ओवरटेक करने लगा. स्कूटी सवार को बचाने के फेर में एसपी की गाड़ी आगे चल रही मिनी ट्रक से जा टकराई. इधर स्कूटी भी अनियंत्रित हो गई. स्कूटी पर सवार पति पत्नी और दोनों बच्चे सड़क पर गिर कर घायल हो गए. हादसे में एसपी की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
रामगढ़ एसपी ले गए रांची
दुर्घटना में हजारीबाग एसपी और एसपी के सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर के साथ-साथ स्कूटी पर सवार पति-पत्नी और दो छोटे बच्चे घायल हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार को हुई वैसे ही वे मौके पर पहुंचे. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस को लेकर बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका ले गए. वहीं हजारीबाग एसपी के ड्राइवर का इलाज रामगढ़ के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है और घायल स्कूटी सवार पति-पत्नी और बच्चों का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में करा कर रांची रेफर कर दिया गया. सुरक्षाकर्मी को हल्की फुल्की चोट लगी थी, वह भी पुलिस अधीक्षक के साथ रांची चला गया है.