रामगढ़ः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर शहर में राजनैतिक गतिविधियां तेज है. इसको लेकर सभी दल और नेता जन समर्थन के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर यूपीए महागठबंधन के नेताओं की बैठक कर यूपीए उम्मीदवार बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता दिखाई. शुक्रवार के प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव एक बानगी है असली लड़ाई 2024 के लिए यह तैयारी है.
इसे भी पढ़ें- Ramgarh By Election: एनडीए के घटक दलों की बैठक, सुनीता चौधरी को जीताने को लेकर दिए मूल मंत्र
यूपीए उम्मीदवार बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित करने के लिए महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा रामगढ़ में लगा. यूपीए के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पूर्व विधायक ममता देवी को एक साजिश के तहत सजा दिलाई गयी है. लेकिन सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत में इस परिवार के साथ न्याय किया जाएगा. पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार जनता का पैसा अडाणी को देखकर पूरी दुनिया में देश की नाक कटवा चुकी है. रामगढ़ में जनता ने भाजपा और आजसू गठबंधन के एनडीए उम्मीदवार को हराने का मूड बना लिया है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में आजसू का गुंडा टैक्स अब कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.
नहीं चलेगा बीजेपी का मायाजाल- बंधुः पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि ममता देवी का पूरा परिवार बिखर गया है, मां जेल में है, बाप जनता के बीच में है और बेटा घर में बिलख रहा है. इतनी दुश्वारियों के बाद भी ये परिवार जनता के बीच जाकर उनका विश्वास जीतने के लिए संघर्षरत है. पूर्व सांसद ने कहा कि आजसू और भाजपा के नेता पूरी तरह अपना मायाजाल फैला रहे हैं लेकिन यहां के लोग उनके मायाजाल में फंसने वाले नहीं हैं.
मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि ममता देवी को लेकर वो कोर्ट के फैसला का सम्मान करते हैं लेकिन न्याय को लेकर सबसे बड़ा निर्णय जनता की अदालत में होता है. इस बार जनता की अदालत से ममता देवी को न्याय जरूर मिलेगा और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो जरूर विधायक बनेंगे.
नहीं चलेगी आजसू की गुंडागर्दी- भुवनेश्वरः पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि मैं ममता देवी को 12 साल से जानता हूं. जब वामदलों ने भैरवा जलाशय के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था तब ममता देवी ने वहां की जनता के लिए लड़ाई लड़ रही थी. उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाहर जब गोली चली थी, तब सरकारी तंत्र ने ममता देवी को फंसाने के लिए बड़ी साजिश रची, आज वो सफल भी हुए हैं लेकिन जनता उनका न्याय करेगी. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में लूट और आजसू की गुंडागर्दी के खिलाफ जनता ने 2019 में वोट किया था, एक बार फिर ममता देवी को न्याय दिलाने के लिए जनता वोट करेगी.
प्रचार से स्थानीय आजसू के स्थानीय नेता गायब- योगेंद्र महतोः पूर्व गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि चंद्र प्रकाश चौधरी की वजह से रामगढ़ में उपचुनाव हो रहा है. पूरे सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर जिस तरीके से आईपीएल आंदोलन के गवाहों को खरीदा गया, उनको अपनी गाड़ी में घुमाकर कोर्ट तक पहुंचाया गया, यह सारी बात जनता जानती है. उन्होंने अपनी पत्नी को विधायक बनाने के लिए पैसे की ताकत का इस्तेमाल किया है. लेकिन जनता अब आजसू टैक्स को बंद कर ममता देवी को वोट देगी. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में आजसू के स्थानीय नेता गायब हो गए हैं, जनसंपर्क अभियान में भी रांची से नेता बुलाया जा रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि रामगढ़ के आजसू नेताओं ने जमकर गुंडागर्दी मचा रखी थी.
चंद्रप्रकाश चौधरी के दंभ को चूर किया जाएगा- राजेश ठाकुरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि रामगढ़ की जनता ने 5 साल के लिए ममता देवी को विधायक बनाया था पर आंदोलन की उपज को नष्ट करने के लिए एक बड़ी साजिश रची गयी. इस समय हम सभी आंदोलन से उभरे हुए नेता एकजुट हुए हैं ताकि आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी के दंभ को चूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में लोग विटामिन ए से परेशान हैं पर रामगढ़ में चंद्र प्रकाश चौधरी लोगों को विटामिन सी दे रहे हैं, उनका ये सपना जनता कभी पूरा होने नहीं देगी.
महागठबंधन की ओर से हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की, सुबोध कांत सहाय, अनूप सिंह, राजीव रंजन, शाहजादा अनवर, केशव कमलेश, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा महतो, योगेंद्र महतो, सीपीआई के भुनेश्वर प्रसाद मेहता, रमेंद्र कुमार, राजद के मो. गुलजार अंसारी, भाकपा माले से देवानंद गोप सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान और झामुमो से भुन्नु महतो सहित कई वरीय नेता उपस्थित रहे.