रामगढ़: जिला में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर विधायक अंबा प्रसाद ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के पूर्ववर्ती छात्रों की ओर से संचालित "हेल्प इंडियन हॉस्पिटल" ("Help Indian Hospital") कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन रामगढ़ को 3 नन इनवेसिव वेंटिलेटर एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए गए.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, DRDO लगाएगा
जिला प्रशासन को मिले कई मेडिकल इक्यूपमेंट
कोरोना (corona) संक्रमण काल में सभी जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने उपायुक्त संदीप सिंह को 3 नन इनवेसिव वेंटिलेटर, पीपीई किट्स (PPE kit), एन-95 मास्क (N-95 mask) सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराया. इस दौरान विधायक ने उपायुक्त संदीप सिंह को जानकारी दी कि वो सभी जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं. इसके लिए वो लगातार राज्य तथा देश के अलग-अलग गैर सरकारी संस्थानों सहित अन्य संस्थानों के साथ संपर्क में है.
विधायक और डीसी ने दिया धन्यवाद
रामगढ़ जिला प्रशासन को विधायक अंबा प्रसाद के माध्यम से आईआईटी कानपुर के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा संचालित "हेल्प इंडियन हॉस्पिटल" कार्यक्रम के तहत पूर्व में हजारीबाग जिला तथा शुक्रवार को रामगढ़ जिला को उपलब्ध कराया है. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद और उपायुक्त संदीप सिंह ने आईआईटी कानपुर के पूर्ववर्ती छात्रों को इस बेहतरीन पहल के लिए शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया.