गिरिडीह: रामगढ़ में तीसरे चरण का मतदान होना है. इसे लेकर सभी पार्टी डोर टू डोर लोगों से मिल रहे हैं और अपने पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, तीन बार से रामगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को वोट करने की जनता से अपील कर रहे हैं.
मारवाड़ी महिलाओं से भी हुए रूबरू
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रामगढ़ के एक होटल में मारवाड़ी, जैन और गुजराती समाज के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सांसद मारवाड़ी समाज के पुरुष सदस्यों के साथ-साथ महिला मारवाड़ी मंच के बैनर तले काम कर रही महिलाओं से भी रूबरू हुए और उनकी समस्या को जाना.
ये भी पढ़ें-सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- अपने गठबंधन को संभालने में रही नाकाम, तो विपक्ष से कैसे निपटेगी
गिरिडीह में लोगों का मिला अपार स्नेह
गिरिडीह सांसद ने कहा कि व्यापारी वर्ग की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कई कार्य किए हैं. रामगढ़ जिला उनका कर्मभूमि और जन्मभूमि दोनों रहा है. इस स्थान को वे कभी नहीं छोड़ सकते हैं. रामगढ़ के व्यपारियों की हर समस्या उनकी अपनी समस्या है, जिसे दूर करने के लिए वे हर समय तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में जो व्यापारियों को संरक्षण मिला है और यहां जो विकास हुआ है. यह पूरे प्रदेश में एक उदाहरण पेश कर रहा है. यही वजह है कि गिरिडीह में भी उन्हें लोगों का अपार स्नेह मिला है.