ETV Bharat / state

लगातार बारिश से पीटीपीएस डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी, खोले गए डैम के तीन फाटक, दामोदर नदी में ऊफान, अलर्ट जारी

लगातार बारिश के कारण रामगढ़ के पीटीपीएस डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. वहीं हालात को देखते हुए पीटीपीएस प्रबंधन ने डैम के तीन फाटक खोल दिए हैं. साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क किया जा रहा है. Water Level Of PTPS Dam Of Ramgarh.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-October-2023/jh-ram-02-daim-ka-tisra-phatak-khulaa-jh10008_06102023131831_0610f_1696578511_618.mp4
Water Level Of PTPS Dam Of Ramgarh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 3:51 PM IST

रामगढ़: जिले में पिछले पांच दिनों से हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश से नदियों और तालाबों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं पतरातू में नलकारी नदी पर बना डैम भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. इसे देखते हुए डैम प्रबंधन ने जलस्तर को सामान्य करने के लिए तीन दिनों में 8 में से एक-एक कर अब तक तीन फाटक को तीन इंच खोल दिया है. डैम से पानी निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लगातार हो रही बारिश से रामगढ़ के पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, कभी भी खोला जा सकता है फाटक

खोले गए डैम के तीन फाटकः बताते चलें कि लगातार 4 दिनों की बारिश के कारण डैम का जलस्तर 1328 आरएल से ऊपर पहुंच गया था. 1329.05 आरएल अधिकतम जल भंडारण की क्षमता वाले पतरातू डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण डैम का एक-एक कर आज तीसरे दिन तीसरा फाटक तीन इंच खोलकर डैम के जलस्तर को सामान्य किया जा रहा है. पीटीपीएस डैम का फाटक खुलने से नलकारी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया.

प्रशासन ने माइकिंग कर लोगों को किया सतर्कः बताते चलें कि नलकारी नदी पतरातू से आगे दामोदर नदी में जाकर मिलती है. इस कारण दामोदर नदी के जलस्तर में रजरप्पा तक भी बढ़ोतरी दिख रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन और पीटीपीएस प्रबंधन की ओर से लगातार अनाउंसमेंट कर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सजग किया जा रहा है, ताकि लोग नदियों के किनारे खुद या जानवर लेकर ना जाएं. आपको बता दें कि पीटीपीएस डैम की क्षमता 1332 आरएल है, लेकिन डैम पुराना होने के कारण इसकी क्षमता को कम किया गया है, ताकि डैम को किसी तरह की कोई क्षति न हो सके.

रामगढ़: जिले में पिछले पांच दिनों से हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश से नदियों और तालाबों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं पतरातू में नलकारी नदी पर बना डैम भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. इसे देखते हुए डैम प्रबंधन ने जलस्तर को सामान्य करने के लिए तीन दिनों में 8 में से एक-एक कर अब तक तीन फाटक को तीन इंच खोल दिया है. डैम से पानी निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लगातार हो रही बारिश से रामगढ़ के पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर, कभी भी खोला जा सकता है फाटक

खोले गए डैम के तीन फाटकः बताते चलें कि लगातार 4 दिनों की बारिश के कारण डैम का जलस्तर 1328 आरएल से ऊपर पहुंच गया था. 1329.05 आरएल अधिकतम जल भंडारण की क्षमता वाले पतरातू डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण डैम का एक-एक कर आज तीसरे दिन तीसरा फाटक तीन इंच खोलकर डैम के जलस्तर को सामान्य किया जा रहा है. पीटीपीएस डैम का फाटक खुलने से नलकारी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया.

प्रशासन ने माइकिंग कर लोगों को किया सतर्कः बताते चलें कि नलकारी नदी पतरातू से आगे दामोदर नदी में जाकर मिलती है. इस कारण दामोदर नदी के जलस्तर में रजरप्पा तक भी बढ़ोतरी दिख रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन और पीटीपीएस प्रबंधन की ओर से लगातार अनाउंसमेंट कर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सजग किया जा रहा है, ताकि लोग नदियों के किनारे खुद या जानवर लेकर ना जाएं. आपको बता दें कि पीटीपीएस डैम की क्षमता 1332 आरएल है, लेकिन डैम पुराना होने के कारण इसकी क्षमता को कम किया गया है, ताकि डैम को किसी तरह की कोई क्षति न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.