ETV Bharat / state

रामगढ़ में एक करोड़ का गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार - रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे

रामगढ़ में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. जिसकी कीमत एक करोड़ रूपए बताई जा रही है. दो लोगों गिरफ्तार भी किया गया है.

Ganja worth one crore seized in Ramgarh
Ganja worth one crore seized in Ramgarh
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:39 PM IST

रामगढ़ः जिले में पुलिस ने एक ट्रक से एक करोड़ का गांजा जब्त किया है. ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक जमशेदपुर से हजारीबाग जा रहा था. जिले में अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है. कार्रवाई के बाद तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.

रामगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में जमशेदपुर से हजारीबाग की ओर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जा रहा है. इसी दौरान मांडू के पास एसडीपीओ के नेतृत्व में रामगढ़ पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की. वाहनों की जांच के दौरान अवैध गांजा लदा ट्रक भी वहां पहुंचा. जब उसका सत्यापन किया गया तो उसमें करीब 27 बोरों में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.

हालांकि गांजा कारोबारी और तस्कर पकड़ में नहीं आए, लेकिन ड्राइवर और खलासी ने बताया कि जमशेदपुर से बोरों में अवैध पदार्थ को लोड करवाया गया था और हजारीबाग के बरही के पास इसे डिलीवर करना था. पुलिस ड्राइवर और खलासी से सूचना का सत्यापन कर गांजा के कारोबारियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

इस पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पूरी कार्रवाई की गई है. गठित टीम के द्वारा एनएच-33 स्थित हेसागढ़ा के पास ट्रक को रोककर छानबीन की गई. छानबीन के क्रम में प्लास्टिक के 23 बोरों में भरा हुआ वजन करीब 700 किग्रा गांजा बरामद किया गया है. मार्केट में जिसकी कीमत करीब एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. अब तक रामगढ़ जिले में इतनी बड़ी खेप नहीं पकड़ी गई थी.

रामगढ़ः जिले में पुलिस ने एक ट्रक से एक करोड़ का गांजा जब्त किया है. ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक जमशेदपुर से हजारीबाग जा रहा था. जिले में अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है. कार्रवाई के बाद तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.

रामगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में जमशेदपुर से हजारीबाग की ओर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जा रहा है. इसी दौरान मांडू के पास एसडीपीओ के नेतृत्व में रामगढ़ पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की. वाहनों की जांच के दौरान अवैध गांजा लदा ट्रक भी वहां पहुंचा. जब उसका सत्यापन किया गया तो उसमें करीब 27 बोरों में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.

हालांकि गांजा कारोबारी और तस्कर पकड़ में नहीं आए, लेकिन ड्राइवर और खलासी ने बताया कि जमशेदपुर से बोरों में अवैध पदार्थ को लोड करवाया गया था और हजारीबाग के बरही के पास इसे डिलीवर करना था. पुलिस ड्राइवर और खलासी से सूचना का सत्यापन कर गांजा के कारोबारियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

इस पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पूरी कार्रवाई की गई है. गठित टीम के द्वारा एनएच-33 स्थित हेसागढ़ा के पास ट्रक को रोककर छानबीन की गई. छानबीन के क्रम में प्लास्टिक के 23 बोरों में भरा हुआ वजन करीब 700 किग्रा गांजा बरामद किया गया है. मार्केट में जिसकी कीमत करीब एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. अब तक रामगढ़ जिले में इतनी बड़ी खेप नहीं पकड़ी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.