ETV Bharat / state

Gangster Aman Saw: रंगदारी मामले में कुख्यात अमन की रामगढ़ कोर्ट में पेशी, इन जिलों में दर्ज हैं एफआईआर - रामगढ़ समाचार

गैंगस्टर अमन साव को दुमका जेल से गुरुवार को रामगढ़ कोर्ट लाया गया. इस दौरान कोर्ट परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनती दिखी.

Gangster Aman Saw
गैंगस्टर अमन साव को कड़ी सुरक्षा के रामगढ़ कोर्ट में पेशी
author img

By

Published : May 4, 2023, 7:21 PM IST

रामगढ़: कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को रामगढ़ कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान व्यवहार न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील दिखी. चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल की तैनाती कर दी गई थी. रंगदारी मामले में अमन की पेशी हुई. अमन को दुमका जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ कोर्ट लाया गया था.

ये भी पढ़ें: सबसे बड़ा अपराधी बनना गैंगस्टर अमन साव की चाहत, हर थाने में ...

वापस दुमका जेल शिफ्ट: गैंगस्टर अमन साव को पेशी के बाद फिर से दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया है. वापस भेजने के दौरान रामगढ़ से दुमका रूट पर पुलिस की टीम अलर्ट थी. इस रूट में आने वाले सभी थानों को निगरानी में लगा दिया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर को दुमका जेल में वापस भेज दिया गया.

सुबह से ही पुलिस थी चौकन्ना: रामगढ़ में अमन की पेशी को लेकर सुबह पांच बजे से ही पुलिस अलर्ट थी, जो दोपहर एक बजे तक सक्रिय रही. व्यवहार न्यायालय लाने तक रामगढ़ जिले में के 3 इंस्पेक्टर 18 सब इंस्पेक्टर भारी संख्या में पुलिस बल सक्रिय दिखे. सभी आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. इस दौरान अमन साव वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और चश्मे नजर आया.

इन इलाकों में प्राथमिकी: गौरतलब है कि अमन साव रांची का रहने वाला है. जिसने अपराध की दुनिया में नई पहचान कायम कर ली है. अमन के राजधानी के अलावा रामगढ़, हजारीबाग पलामू, लातेहार, चतरा, लातेहार थानें में कई मामले दर्ज हैं. अमन, कुख्यात सूजीत सिन्हा के साथ दोस्ती कर आपराधिक गैंग खड़ा कर किया था. दोनों के बीच विवाद होने के बाद अमन ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. अमन का सपना है, सबसे बड़ा गैंगस्टर बनने का. वह चाहत है कि उसके खिलाफ सबसे ज्यादा प्राथमिकी हो, ताकि अपराध की जहां भी चर्चा हो, उसका नाम प्रमुख्ता के साथ लिया जाए.

रामगढ़: कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को रामगढ़ कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान व्यवहार न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील दिखी. चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल की तैनाती कर दी गई थी. रंगदारी मामले में अमन की पेशी हुई. अमन को दुमका जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ कोर्ट लाया गया था.

ये भी पढ़ें: सबसे बड़ा अपराधी बनना गैंगस्टर अमन साव की चाहत, हर थाने में ...

वापस दुमका जेल शिफ्ट: गैंगस्टर अमन साव को पेशी के बाद फिर से दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया है. वापस भेजने के दौरान रामगढ़ से दुमका रूट पर पुलिस की टीम अलर्ट थी. इस रूट में आने वाले सभी थानों को निगरानी में लगा दिया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर को दुमका जेल में वापस भेज दिया गया.

सुबह से ही पुलिस थी चौकन्ना: रामगढ़ में अमन की पेशी को लेकर सुबह पांच बजे से ही पुलिस अलर्ट थी, जो दोपहर एक बजे तक सक्रिय रही. व्यवहार न्यायालय लाने तक रामगढ़ जिले में के 3 इंस्पेक्टर 18 सब इंस्पेक्टर भारी संख्या में पुलिस बल सक्रिय दिखे. सभी आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. इस दौरान अमन साव वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और चश्मे नजर आया.

इन इलाकों में प्राथमिकी: गौरतलब है कि अमन साव रांची का रहने वाला है. जिसने अपराध की दुनिया में नई पहचान कायम कर ली है. अमन के राजधानी के अलावा रामगढ़, हजारीबाग पलामू, लातेहार, चतरा, लातेहार थानें में कई मामले दर्ज हैं. अमन, कुख्यात सूजीत सिन्हा के साथ दोस्ती कर आपराधिक गैंग खड़ा कर किया था. दोनों के बीच विवाद होने के बाद अमन ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. अमन का सपना है, सबसे बड़ा गैंगस्टर बनने का. वह चाहत है कि उसके खिलाफ सबसे ज्यादा प्राथमिकी हो, ताकि अपराध की जहां भी चर्चा हो, उसका नाम प्रमुख्ता के साथ लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.