ETV Bharat / state

पतरातू लेक रिसोर्ट के नवनिर्मित छठ घाट पर गंगा आरती के तर्ज पर हुई आरती, सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा - Ganga Aarti at the newly constructed Chhat Ghat of Patratu Lake Resort

पतरातू लेक रिसोर्ट के नवनिर्मित छठ घाट पर देर शाम स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मानस उत्थान ट्रस्ट ने गंगा आरती का आयोजन किया. इस आयोजन में पतरातू और आसपास के सैलानियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के इस भव्य आरती का आनंद उठाया.

Ganga Aarti at the newly constructed Chhat Ghat of Patratu Lake Resort
पतरातू में गंगा आरती
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 12:52 AM IST

रामगढ़: झारखंड की राजधानी से सटे रामगढ़ जिला के पतरातू में स्थित पतरातू लेक रिसोर्ट में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर देर शाम साक्षात मां गंगा उतर आयी, जब नवनिर्मित छठ घाट में गंगा मैया की जय, हर-हर महादेव से गूंजायमान हो गया. मौका था पतरातू डैम के तट पर ‘गंगा आरती’ का.

देखें पूरी खबर

बनारस से आए आचार्य ने की आरती

पतरातू लेक रिसोर्ट में पहली बार अपनी तरह के इस आयोजन में पतरातू और आसपास के सैलानियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के इस भव्य आरती का आनंद उठाया. विधिवत पूजा पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसके बाद बनारस से आए आचार्य गोविद तिवारी, अमित पांडेय, शसांत शुक्ला, हरिओम पांडेय ने मां गंगा की आरती की.

Ganga Aarti at the newly constructed Chhat Ghat of Patratu Lake Resort
पतरातू लेक रिसोर्ट

ये भी देखें- पूर्व मंत्रियों को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिले जरूरी नहीं, उपयोगिता के आधार पर मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह: कांग्रेस

वहीं, जलाशय मां गंगा के रूप में है. यह जीवनदायी ही नहीं बल्कि मानव जाति के कल्याण का सबसे बेहतर साधन है. पतरातू डैम इस पूरे जिला का जीवनदायी जलश्रोत है. इसकी सुरक्षा और शुद्धता हम सभी का कर्तव्य है.

रामगढ़: झारखंड की राजधानी से सटे रामगढ़ जिला के पतरातू में स्थित पतरातू लेक रिसोर्ट में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर देर शाम साक्षात मां गंगा उतर आयी, जब नवनिर्मित छठ घाट में गंगा मैया की जय, हर-हर महादेव से गूंजायमान हो गया. मौका था पतरातू डैम के तट पर ‘गंगा आरती’ का.

देखें पूरी खबर

बनारस से आए आचार्य ने की आरती

पतरातू लेक रिसोर्ट में पहली बार अपनी तरह के इस आयोजन में पतरातू और आसपास के सैलानियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के इस भव्य आरती का आनंद उठाया. विधिवत पूजा पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसके बाद बनारस से आए आचार्य गोविद तिवारी, अमित पांडेय, शसांत शुक्ला, हरिओम पांडेय ने मां गंगा की आरती की.

Ganga Aarti at the newly constructed Chhat Ghat of Patratu Lake Resort
पतरातू लेक रिसोर्ट

ये भी देखें- पूर्व मंत्रियों को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिले जरूरी नहीं, उपयोगिता के आधार पर मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह: कांग्रेस

वहीं, जलाशय मां गंगा के रूप में है. यह जीवनदायी ही नहीं बल्कि मानव जाति के कल्याण का सबसे बेहतर साधन है. पतरातू डैम इस पूरे जिला का जीवनदायी जलश्रोत है. इसकी सुरक्षा और शुद्धता हम सभी का कर्तव्य है.

Intro:पतरातू लेक रिसोर्ट के नवनिर्मित छठ घाट पर देर शाम स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मानस उत्थान ट्रस्ट द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया।
Body:झारखंड की राजधानी से सटे रामगढ़ जिले के पतरातू में स्थित पतरातू लेक रिसोर्ट में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर देर शाम साक्षात मां गंगा उतर आयीं, जब नवनिर्मित छठ घाट मैं गंगा मैया की जय, हर-हर महादेव से गूंजायमान हो गया. मौका था पतरातू डैम के तट पर ‘गंगा आरती’ का. पतरातू लेक रिसोर्ट में पहली बार अपनी तरह के इस आयोजन में पतरातू और आसपास के सैलानियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया


मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के इस भव्य आरती का आनंद उठाया। विधिवत पूजा पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद बनारस से आए आचार्य गोविद तिवारी, अमित पांडेय, शसांत शुक्ला, हरिओम पांडेय द्वारा मां गंगा की आरती की ।

Conclusion:जलाशय मां गंगा के रूप में है। यह जीवनदायी ही नहीं बल्कि मानव जाति के कल्याण का सबसे बेहतर साधन है। पतरातू डैम इस पूरे जिले के जीवनदायी जलश्रोत है। इसकी सुरक्षा व शुद्धता हम सभी का कर्तव्य है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.