रामगढ़: झारखंड की राजधानी से सटे रामगढ़ जिला के पतरातू में स्थित पतरातू लेक रिसोर्ट में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर देर शाम साक्षात मां गंगा उतर आयी, जब नवनिर्मित छठ घाट में गंगा मैया की जय, हर-हर महादेव से गूंजायमान हो गया. मौका था पतरातू डैम के तट पर ‘गंगा आरती’ का.
बनारस से आए आचार्य ने की आरती
पतरातू लेक रिसोर्ट में पहली बार अपनी तरह के इस आयोजन में पतरातू और आसपास के सैलानियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के इस भव्य आरती का आनंद उठाया. विधिवत पूजा पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसके बाद बनारस से आए आचार्य गोविद तिवारी, अमित पांडेय, शसांत शुक्ला, हरिओम पांडेय ने मां गंगा की आरती की.
ये भी देखें- पूर्व मंत्रियों को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिले जरूरी नहीं, उपयोगिता के आधार पर मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह: कांग्रेस
वहीं, जलाशय मां गंगा के रूप में है. यह जीवनदायी ही नहीं बल्कि मानव जाति के कल्याण का सबसे बेहतर साधन है. पतरातू डैम इस पूरे जिला का जीवनदायी जलश्रोत है. इसकी सुरक्षा और शुद्धता हम सभी का कर्तव्य है.