रामगढ़ः जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधि शुक्रवार को पतरातु लेक रिजॉर्ट पहुंच गए हैं. विदेशी प्रतिनिधियों को पहुंचने पर पारंपरिक तरिके से भव्य स्वागत किया गया. इसके साथ ही लेक के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि प्रतिनिधियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके.
यह भी पढ़ेंः G20 Meeting in Ranchi: RIIG में सतत ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के लिए सहयोग और काम करने के तंत्र पर हुई चर्चा
जिला प्रशासन की ओर से लेक रिजॉर्ट परिसर और टापू को बेहतर तरिके से सजाया गया है. इससे पूरा इलाका रंग बिरंगे लाइटों से सजा है, जिससे काफी आकर्षक दिख रहा है. इसके साथ ही परिसर में शिल्पग्राम बनाया गया है, ताकि आने वाले विदेशी मेहमानों को झारखंड की कलाकृति और प्रकृति के साथ-साथ यहां के संस्कृति को जान सके.
विदेशी डेलिगेट्स को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लेकर वृहद तैयारी की गई है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए विदेशी डेलीगेट्स झारखंड की कला और संस्कृति के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्य से अवगत हो सके.
जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में सैकड़ों की संख्या में पुलिस तैनात किए गए हैं. अधिकारियों की टीम निगरानी कर रही है. डेलिगेट्स को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पतरातू डैम के साथ साथ कोडरमा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद और लातेहार जिले के कई वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. ये अधिकारी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.
जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए अतिथियों को डैम के दूसरी ओर आईलैंड में झारखंड लोक गीत और संगीत का आनंद लेंगे. कैंपस में बने शिल्पग्राम में विभिन्न कलाकृतियों और संस्कृति से डेलीगेट्स को रूबरू कराया जाएगा. अतिथियों को पतरातू डैम, नटुआ टापू और आईलैंड पर स्कूटर बोट और 20 सीटर स्पीड बोट से भ्रमण कराया जाएगा. टापू पर अतिथियों के मनोरंजन के लिए झारखंड के लोक नृत्य का आयोजन किया गया है.