ETV Bharat / state

गुलाब देकर किया स्वागत, वसूला जुर्माना फिर दिया FREE हेलमेट, रामगढ़ में ऐसे चलाया जा रहा जागरूकता अभियान - Ramgarh News

रामगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों का पहले गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. फिर उनका फाइन काटा गया और फ्री हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की अपील की गई.

Road safety week in Ramgarh
रामगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 7:38 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: यातायात नियमों का पालन कराने के लिए रामगढ़ परिवहन विभाग और एनएचएआई और ट्रैफिक विभाग की ओर से वैसे दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, उन्हें हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया. इसके लिए हेलमेट नहीं पहनकर बाइक चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर पहले फाइन किया और फिर निशुल्क हेलमेट दिया गया और उनसे वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की गई..

ये भी पढ़ें: बोकारो में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर रवाना किया गया रथ, डीसी ने दिखाई हरी झंडी

11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रामगढ़ शहर अंतर्गत पटेल चौक के समीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को परिवहन विभाग एनएचआई और रामगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से उन्हें गुलाब फूल देकर नसीहत दी गई और फाइन भी काटा गया. साथ ही साथ उन्हें हजारीबाग टोल वे द्वारा निशुल्क हेलमेट देकर उनसे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गयी, ताकि दुर्घटना में कमी आ सके.


इस दौरान वाहन चालकों को विभिन्न स्लोगन, जैसे सिर सलामत-सब सलामत, सावधानी हटी-दुर्घटना घटी, आधी रोटी खाएंगे-हेलमेट जरूर लगाएंगे, मस्ती में वाहन ना चलायें-जिंदगी को इतनी सस्ती ना बनायें, जो हेलमेट से दोस्ती तोड़ेगा-वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा के नारे लगाए भी लगाए गए, ताकि लोग सड़क पर नियम के साथ और सावधानी पूर्वक चले.


रामगढ़ जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने कहा कि वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया है, जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे उनका फाइन भी किया गया है और उन्हें गुलाब फूल देकर यह संदेश दिया गया कि बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएं. वहीं उन्होंने सभी जिले वासियों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की.

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल विजय कुमार ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक रहे और यातायात के नियमों का पालन करें. वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वह सड़क पर परिवहन विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार ही अपने वाहन चलाएं और बिना हेलमेट के किसी भी परिस्थिति में दोपहिया वाहन ना चलाएं. गुलाब फूल देकर उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया जा रहा है, ताकि भविष्य में वे घर से निकल गाड़ी में बैठने से पहले हेलमेट पहन ले और फिर आपने दो पहिया वाहन को चलाएं. डायरेक्टर टेक्निकल विजय कुमार ने कहा कि अभी उन्हें जागरूक किया जा रहा है, अगर इसके बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ेंगे तो उनसे परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस जुर्माना भी वसूलेगी.

देखें वीडियो

रामगढ़: यातायात नियमों का पालन कराने के लिए रामगढ़ परिवहन विभाग और एनएचएआई और ट्रैफिक विभाग की ओर से वैसे दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, उन्हें हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया. इसके लिए हेलमेट नहीं पहनकर बाइक चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर पहले फाइन किया और फिर निशुल्क हेलमेट दिया गया और उनसे वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की गई..

ये भी पढ़ें: बोकारो में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर रवाना किया गया रथ, डीसी ने दिखाई हरी झंडी

11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रामगढ़ शहर अंतर्गत पटेल चौक के समीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को परिवहन विभाग एनएचआई और रामगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से उन्हें गुलाब फूल देकर नसीहत दी गई और फाइन भी काटा गया. साथ ही साथ उन्हें हजारीबाग टोल वे द्वारा निशुल्क हेलमेट देकर उनसे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गयी, ताकि दुर्घटना में कमी आ सके.


इस दौरान वाहन चालकों को विभिन्न स्लोगन, जैसे सिर सलामत-सब सलामत, सावधानी हटी-दुर्घटना घटी, आधी रोटी खाएंगे-हेलमेट जरूर लगाएंगे, मस्ती में वाहन ना चलायें-जिंदगी को इतनी सस्ती ना बनायें, जो हेलमेट से दोस्ती तोड़ेगा-वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा के नारे लगाए भी लगाए गए, ताकि लोग सड़क पर नियम के साथ और सावधानी पूर्वक चले.


रामगढ़ जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद ने कहा कि वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया है, जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे उनका फाइन भी किया गया है और उन्हें गुलाब फूल देकर यह संदेश दिया गया कि बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएं. वहीं उन्होंने सभी जिले वासियों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की.

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल विजय कुमार ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक रहे और यातायात के नियमों का पालन करें. वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वह सड़क पर परिवहन विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार ही अपने वाहन चलाएं और बिना हेलमेट के किसी भी परिस्थिति में दोपहिया वाहन ना चलाएं. गुलाब फूल देकर उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया जा रहा है, ताकि भविष्य में वे घर से निकल गाड़ी में बैठने से पहले हेलमेट पहन ले और फिर आपने दो पहिया वाहन को चलाएं. डायरेक्टर टेक्निकल विजय कुमार ने कहा कि अभी उन्हें जागरूक किया जा रहा है, अगर इसके बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ेंगे तो उनसे परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस जुर्माना भी वसूलेगी.

Last Updated : Jan 14, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.