रामगढ़ः रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र के पतरातू प्रखंड के एतुयतु गांव के पास नकाबपोश अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की. अपराधियों ने सिमरा नदी पर बन रहे पुल के बेस कैंप में खड़े ट्रैक्टर से डीजल निकालकर वाहन में आग लगा दी. आरोप है कि फायरिंग करते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया और काम करने पर मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि मजदूरों की पिटाई भी की. आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी के लिए वारदात को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें-निर्माण कंपनी से सीएम के रिश्तेदार ने मांगी रंगदारी, खुद जगनमोहन ने करवाया गिरफ्तार
बता दें कि 5 -6 लोग मोटरसाइकिल से सिमरा नदी पर पुल बना रही कंपन के बेस कैंप पहुंचे. यहां अपराधियों ने पहले दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध हवाई फायरिंग की और उसके बाद बेस कैंप में मौजूद कर्मचारियों और मजदूरों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया, उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. फिर वहां खड़े ट्रैक्टर से डीजल निकालकर डीजल को ट्रैक्टर के टायरों पर छिड़ककर उसमें आग लगा दिया.
आरोप है कि नकाबपोश अपराधियों ने कर्मचारियों और मजदूरों को चेतावनी दी कि अगर उन लोगों ने वहां काम शुरू किया तो सभी को जान से हाथ धोना पड़ेगा. अपने मालिक से बोल देना कि जब तक रंगदारी का पैसा नहीं पहुंचाएगा तब तक यहां पर काम बंद रहेगा. पुल का काम एसके यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. घटना के बाद से लोगों में दहशत है.