रामगढ़: जिले के चुटूपालू घाटी फोरलेन पर बुधवार की शाम 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इन दुर्घटनाओं के दौरान कई वाहन आपस में टकरा गए. इस दुर्घटनाओं में घायल लोगों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
चुटूपालू घाटी बुधवार के दिन लोगों के लिए दूर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ. 2 अलग-अलग भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. इस दौरान कई वाहन आपस में टकरा गए. जानकारी के अनुसार एक हादसा एक ट्रेलर के ट्रैकर, टेंपो और कार सभी आपस में टकरा गए. इससे ट्रैकर पर सवार 15 लोग घायल हो गए और एक की मौत मौके पर ही हो गई. सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स भेजा गया है,
वहीं, दूसरी दुर्घटना में एक गैस टैंकर और ट्रैकर में टक्कर के बाद टैंपू, सहित दो कारों का आपस में जोरदार टक्कर हो गया. जिसमें मौके पर ही 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों दुर्घटनाओं में टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी में फंसे शवों को निकालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान शवों को निकालने के लिए गैस कटर का भी प्रयोग करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:- सेल्फी लेने के चक्कर में राइफल से चली गोली, बच्चे की गई जान
रामगढ़ एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया कि घटनास्थल से सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा है. दुर्घटना के बाद फोरलेन पर काफी जाम लग गई है. वहीं, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, जिसको लेकर पुलिस मृतकों के परिजन का पता लगा रही है.