रामगढ़: जिले में कोयला लदे 5 हाइवा को रामगढ़ डीटीओ ने जब्त किया है. माइल रेलवे साइडिंग से कोयला लादकर इंग्लैंड पावर प्लांट ले जाया जा रहा था. कोयला जांच के दौरान चालक के द्वारा किसी तरह का कोई भी कागजात डीटीओ और पुलिस को नहीं दिखाया गया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिना माइनिंग चालान के ही रेलवे साइडिंग से अलग-अलग फैक्ट्रियों तक अवैध तरीके से कोयला पहुंचाने का काम वर्षों से चल रहा है. पूरे मामले की पुलिस गहराई से जांच कर रही है. मामला गोला थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें: रांचीः हाई कोर्ट में बैद्यनाथ धाम में पूजा करने के मामले में सुनवाई, कोर्ट ने डीसी देवघर से मांगा जवाब
रेलवे साइडिग प्वाइंट से हाइवा से कोयला टोनागातू स्थित इग्लैंड पावर प्लांट ले जाया जा रहा था. सूचना के आधार पर रामगढ़ डीटीओ, आरटीओ की टीम ने गोला थाना के सामने वाहनों की जांच शरू की. इसी में पांचों हाइवा वाहनों को गोला थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. जब सभी वाहनों के कागजात मांगे गए तो किसी भी वाहन चालक ने कागजात नहीं दिखाए और सभी ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गए. बाद में वाहनों को जब्त कर गोला थाना परिसर में रखा है. मुरी-रामगढ़ रेलखंड के रेलवे साइडिंग में कभी गोला, तो कभी मायल को रेलवे साइडिग प्वाइंट बनाया जाता है, जहां रेलवे के माध्यम से वर्षों से कोयला मंगाकर डंप किया जाता है. साथ ही रेलवे के साइडिग प्वाइंट से कोयला हाइवा वाहनों में लोडकर क्षेत्र की कई फैक्ट्रियों में भेजा जाता है. गोला में डीटीओ द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों को पैरवी और पैठ के बल पर छुड़वाने की कोशिश में माफिया लगे हैं, लेकिन डीटीओ द्वारा नियमों की अनदेखी कर वाहनों के परिचालन पर मामले को लेकर वाहनों को जब्त कर थाना पर रखा गया है.
विधायक ने सीएम को लिखा पत्र
इस मामले को विधायक ममता देवी ने गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर एक आवेदन सौंपा है. विधायक ममता देवी ने जिला प्रशासन पर इस मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि गोला सहित मायल, बरकाकाना और भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से बड़े पैमाने पर बिना माइनिंग चालान और अन्य वैध कागजातों के भारी वाहनों से ऑवरलोड कोयला और आयरन ओर की ढुलाई की जा रही है. इससे सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की हानी होने के साथ क्षेत्र में वायू प्रदुषण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जानकारी देने के बाद भी जिला प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे रहता है. उन्होंने इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय टीम का गठन कर जांच करने की मांग की है. साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.