रामगढ़: जिले में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में दिनदहाड़े शहर के बीचों बीच रोटरी दामोदर वैली के पूर्व अध्यक्ष सह ठेकेदार देवांशु साहा पर बाइक पर सवार अपराधियों ने गोलियों से हमला किया (Firing in Ramgarh). उन्होंने देवांशु की गाड़ी पर पांच राउंड गोलियां चलाई और हवाई फायर करते हुई फरार हो गए. इस हमले में देवांशु घायल हो गए जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी स्थिति देखते हुए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: लेवी नहीं देने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर को मारी गोली, रांची के मेदांत में किया जा रहा इलाज
रामगढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस काफी बढ़ गया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए. गोली लगने के बाद ठेकेदार देवांसु साहा किसी तरह अपनी गाड़ी भागकर मेन रोड पहुंचे जहां से स्थानीय लोग उन्हें स्थानीय प्राइवेट अस्पताल ले गए. जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए ले रांची रेफर कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ब्लू रंग की बाइक पर दो लोग पहुंचे थे, जैसे ही देवांशु की गाड़ी पहुंची उन्होंने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद दोनों अपराधी अपनी बाइक से फरार हो गए.
पिछले कुछ दिनों में रामगढ़ जिले में लगातार यह तीसरी गोलीबारी की घटना है. पहली घटना एनटीपीसी के लिए बन रहे रेलवे लाइन में 8 बाइक पर 16 की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर काम बंद करने की चेतावनी दी थी और फरार हो गए थे. पुलिस अभी तक इसकी जांच कर ही रही थी तब तक भुरकुंडा थाना क्षेत्र में सेंट्रल सौंदा रेलवे साइडिंग में लगे कोल क्रशर साइड में बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और वहां भी पिस्टल लहराते हुए काम बंद करने की धमकी देकर चले गए. अभी इस मामले में भी कोई खुलासा नहीं हुआ और शहर के बीचो बीच अपराधी का दुःसाहस देखने को मिला. शहर के बीचोबीच बिजूलिया में ठेकेदार को मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने निशाना बनाया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं. कहा जा रहा है कि अलग-अलग पिस्टल से ठेकेदार पर हमला किया गया है.