रामगढ़: थाना क्षेत्र रामगढ़ के मेन रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग की सूचना पर अगल बगल के लोग सकते में आ गए, क्योंकि यदि आग विकराल रूप लेती तो ऊपर तल्ले में बंधन बैंक और बगल की बिल्डिंग में पंजाब नेशनल बैंक है. साथ ही साथ यह रिहायशी इलाका भी है. लगभग 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लगभग 7:30 बजे अचानक बैंक के अंदर से धुंआ और तार जलने की बदबू हवा में फैली. उसी समय बगल में रहने वाले बैंक इमारत के मकान मालिक ने देखा कि बैंक के अंदर से धुंआ निकल रहा है. आनन-फानन में मकान मालिक ने बैंक कर्मियों और पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर बैंककर्मियों की मौजूदगी में आग पर काबू पाया. आग शार्ट सर्किट के साथ कारण लगी बताई जा रही है और आग कैश काउंटर के बगल में लगी हुई थी.
आग के कारण एसी, चेयर, टेबल और कई कागजात जल गए हैं. आग के कारण पूरे बैंक में धुआं भर गया था और कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, जिसके कारण आग पर काबू पाने में लगभग 40 मिनट का समय लग गया. बैंक मैनेजर ने बताया कि सूचना मिली तो लोग यहां आए हैं. अभी आग पर काबू पा लिया गया है. नुकसान का आकलन अभी नहीं हुआ है, लेकिन एसी, पंखा, कुर्सी और कई कागजात जले हुए दिख रहे हैं.