रामगढ़: जिले के भुरकुंडा थाना में बिजली विभाग ने आजसू नेता सहित 18 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, दबंगई करने और गुंडागर्दी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: प्रोन्नति पर लगी रोक हटाने की मांग, शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
बिजली विभाग ने एफआईआर में लिखा है कि भुरकुंडा शास्त्री चौक पर लगे 200 केवीए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन जबरन आजसू नेता रोशन लाल चौधरी और उनके समर्थकों द्वारा विभाग के मिस्त्री को डरा धमका कर सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया है. बिजली विभाग ने आजसू नेता पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई आरोप लगाए हैं.
अंबा प्रसाद को करना था ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
जानकारी के अनुसार बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने शास्त्री चौक पर कुछ दिनों पहले 200 केवीए का ट्रांसफार्मर और अन्य बिजली के उपकरण उपलब्ध कराई थी. तय कार्यक्रम के अनुसार अंबा प्रसाद को रविवार के दिन ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करना था. लेकिन आनन-फानन में आजसू नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रविवार को सुबह में ही ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर दिया. पूरे मामले में विभाग की ओर से आजसू नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
इसे भी पढे़ं: भाषा विवादः भोजपुरी एकता मंच ने झारखंड सरकार को दी चेतावनी
उद्घाटन कार्यक्रम आजसू के ये नेता थे उपस्थित
1. रौशन लाल चौधरी
2. दिलीप दाँगी
3. मो. रीजवान मंसूरी उर्फ गुड्
4. डॉ. एके सिन्हा
5. रामशरण गिरी
6. विनोद नायक
7. विश्वरंजन कुमार सिन्हा
8. अनिल सोनी
9. अलाउद्दीन मंसूरी
10. संतोष कुमार
11. मो. जमील कुरैशी
12. मो महरूक अंसारी
13. मो हबीबुल ऊर्फ पंजाबी
14. मो इमरान कुरैशी
15. उत्तम कुमार सिन्हा
16. वसीम कुरैशी
17. ललीता देवी
18. लक्ष्मी देवी उर्फ लादो देवी के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.