ETV Bharat / state

Ramgarh News: जमीन को लेकर विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई लोग जख्मी - झारखंड न्यूज

रामगढ़ में दो पक्षों में मारपीट हुई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़बाध की जमीन को लेकर विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ. इस मारपीट में कई लोग जख्मी हुए हैं.

fighting between two parties over land dispute in Ramgarh
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 23, 2023, 9:44 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः जिला में जमीन विवाद में मारपीट हुई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के परसोतिया कपूरथला गढ़बांध में दो पक्षों की बीच जमीन को लेकर खुनी संघर्ष हुआ. जमीन को लेकर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं. इसके बाद देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे, ईंट, पत्थर चलने लगे. इस घटना में कई लोग जख्मी हुए है, पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: खाद्यान्न अनलोडिंग को लेकर मारपीट, आपस में भिड़ गये नए और पुराने मजदूर

रामगढ़ में मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग खून से लथपथ हो गए घटना के बाद घायल लोग रामगढ़ थाना पहुंचे और सदर अस्पताल इलाज के लिए उन्हें ले जाया गया. हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद थी, पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने को कोशिश की. लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए खून के प्यासे बने हुए हैं.

क्या कहता है एक गुटः प्रथम पक्ष का कहना है कि बरसों से वो इस जमीन पर वह खेती कर रहे हैं. उनके पूर्वजों ने यह जमीन खरीदी थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां बड़ी संख्या में ईंट, पत्थर के साथ लैस होकर महिलाओं के साथ वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. उन्हें डरा धमकाकर जमीन से भगाने लगे और मारपीट शुरू कर दी. जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

दूसरे गुट का पक्षः इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष का दावा है कि यह उनकी खतियानी जमीन है, जिसे यहां के लोग जबरन कब्जा किए हुए हैं. मंगलवार को भी वो अपनी जमीन पर घर बनाने के लिए नींव डालने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन लोगों ने हमला कर दिया गया और उनके साथ मारपीट की गयी, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं.

इस मारपीट के बाद भुक्तभोगी थाना पहुंचे तो उन्होंने अपने भागने पर कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस पक्ष का कहना है कि जब यह अपनी जमीन पर काम करने के लिए गए उनके साथ मारपीट हुई साथ ही दूसरे पक्ष भी थाना पहुंचे वह भी लहूलुहान थे.

देखें वीडियो

रामगढ़ः जिला में जमीन विवाद में मारपीट हुई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के परसोतिया कपूरथला गढ़बांध में दो पक्षों की बीच जमीन को लेकर खुनी संघर्ष हुआ. जमीन को लेकर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं. इसके बाद देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे, ईंट, पत्थर चलने लगे. इस घटना में कई लोग जख्मी हुए है, पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: खाद्यान्न अनलोडिंग को लेकर मारपीट, आपस में भिड़ गये नए और पुराने मजदूर

रामगढ़ में मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग खून से लथपथ हो गए घटना के बाद घायल लोग रामगढ़ थाना पहुंचे और सदर अस्पताल इलाज के लिए उन्हें ले जाया गया. हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद थी, पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने को कोशिश की. लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए खून के प्यासे बने हुए हैं.

क्या कहता है एक गुटः प्रथम पक्ष का कहना है कि बरसों से वो इस जमीन पर वह खेती कर रहे हैं. उनके पूर्वजों ने यह जमीन खरीदी थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां बड़ी संख्या में ईंट, पत्थर के साथ लैस होकर महिलाओं के साथ वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. उन्हें डरा धमकाकर जमीन से भगाने लगे और मारपीट शुरू कर दी. जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

दूसरे गुट का पक्षः इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष का दावा है कि यह उनकी खतियानी जमीन है, जिसे यहां के लोग जबरन कब्जा किए हुए हैं. मंगलवार को भी वो अपनी जमीन पर घर बनाने के लिए नींव डालने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उन लोगों ने हमला कर दिया गया और उनके साथ मारपीट की गयी, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं.

इस मारपीट के बाद भुक्तभोगी थाना पहुंचे तो उन्होंने अपने भागने पर कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस पक्ष का कहना है कि जब यह अपनी जमीन पर काम करने के लिए गए उनके साथ मारपीट हुई साथ ही दूसरे पक्ष भी थाना पहुंचे वह भी लहूलुहान थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.