ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई ने किसानों की तोड़ी कमर, ट्रैक्टर की जगह हल बैल से खेत जोत रहे किसान - महंगाई की मार झेल रहे किसान

देशभर में बढ़ती महंगाई का असर जहां आम जन जीवन पर पड़ रहा है, वहीं किसान भी इससे अछूता नहीं है. महंगाई के कारण किसान ट्रैक्टर के बजाए खुद हल बैल से ही खेतों की जोताई करने को विवश हैं. उनका कहना है कि पहले तो मौसम मार और अब महंगाई ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी है.

Farmers upset due to rising inflation in ramgarh
बढ़ती महंगाई ने किसानों की तोड़ी कमर
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:52 PM IST

रामगढ़ः बढ़ती महंगाई का असर अब किसानों के खेतों पर भी असर डालने लगा है. जहां किसान पहले ट्रैक्टर से खेतों की जुताई किया करते थे, वहीं अब डीजल के बढ़ते दामों के चलते खुद हल बैल लेकर अपने-अपने खेतों में उतर आए हैं.

देखें पूरी खबर

देश में बढ़ती महंगाई के चलते किसान नई तकनीक के ट्रैक्टर को छोड़कर पुरानी तकनीक पर ही निर्भर रहने को विवश हैं, क्योंकि किसानों का साफ कहना है कि वो ट्रैक्टर से जुताई का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं. वहीं, ट्रैक्टर मालिकों का भी कहना है कि पहले जहां बरसात के दिनों में खेतों की जुताई का काम अधिक रहने के कारण देर शाम तक काम करना पड़ता था, वहां अब बढ़ती महंगाई के कारण काम के लाले पड़े हैं. उनका कहना है कि पहले खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर का उपयोग कर खेतों को आसानी से जोत लेते थे. लेकिन अब महंगाई बढ़ने के कारण ट्रैक्टर मालिक की रोजी-रोटी छीन गई है. वहीं किसानों को खेत जोतने में भी कठिनाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, वकील के हत्यारों का केस नहीं लड़ने की अपील

लॉकडाउन में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी किसानों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. जिसके कारण उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट मंडराने लगा है. एक ओर जहां मौसम की मार ने उनके फसलों को बर्बाद कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर महंगाई के कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में झारखंड सराकर भी कई तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण किसानों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा.

रामगढ़ः बढ़ती महंगाई का असर अब किसानों के खेतों पर भी असर डालने लगा है. जहां किसान पहले ट्रैक्टर से खेतों की जुताई किया करते थे, वहीं अब डीजल के बढ़ते दामों के चलते खुद हल बैल लेकर अपने-अपने खेतों में उतर आए हैं.

देखें पूरी खबर

देश में बढ़ती महंगाई के चलते किसान नई तकनीक के ट्रैक्टर को छोड़कर पुरानी तकनीक पर ही निर्भर रहने को विवश हैं, क्योंकि किसानों का साफ कहना है कि वो ट्रैक्टर से जुताई का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं. वहीं, ट्रैक्टर मालिकों का भी कहना है कि पहले जहां बरसात के दिनों में खेतों की जुताई का काम अधिक रहने के कारण देर शाम तक काम करना पड़ता था, वहां अब बढ़ती महंगाई के कारण काम के लाले पड़े हैं. उनका कहना है कि पहले खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर का उपयोग कर खेतों को आसानी से जोत लेते थे. लेकिन अब महंगाई बढ़ने के कारण ट्रैक्टर मालिक की रोजी-रोटी छीन गई है. वहीं किसानों को खेत जोतने में भी कठिनाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, वकील के हत्यारों का केस नहीं लड़ने की अपील

लॉकडाउन में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी किसानों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. जिसके कारण उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट मंडराने लगा है. एक ओर जहां मौसम की मार ने उनके फसलों को बर्बाद कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर महंगाई के कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में झारखंड सराकर भी कई तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण किसानों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.