ETV Bharat / state

रामगढ़: बारिश से खिले किसानों के चेहरे, कहा- 5 सालों में पहली बार हुई है ऐसी फसल - रामगढ़ में बारिश से किसानों में छाई खुशी

रामगढ़ में इन दिनों बारिश अच्छी हो रही है, जिससे धान की फसलें लहलहा उठी है. अपने खेतों में लहलहाते धान की फसल देखकर किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही है. किसान आशान्वित है कि इस साल अच्छी फसल होगी, जिससे उन्हें इस साल आर्थिक संकट नहीं उत्पन्न होगा.

farmers are happy after rain in ramgarh
farmers are happy after rain in ramgarh
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:15 PM IST

रामगढ़: जिले में इन दिनों मौसम मेहरबान है. लगातार इन दिनों जिले में बारिश हो रही है. बारिश से धान की फसलें लहलहा उठी हैं, जिससे अन्नदाताओं के चेहरे पर खुशी झलक रही है. ऐसे में किसान आशान्वित है कि इस साल अच्छी फसल होगी, जिससे उन्हें इस साल आर्थिक संकट नहीं उत्पन्न होगा और वे सुचारू तरीके से जीवनयापन कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर

धान के फसल की कमी पूरी होगी

पिछले पांच वर्ष के बाद यह मौका देखने को मिल रहा है. कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष शत प्रतिशत धान आच्छादन हुआ है. बेहतर मौसम होने के कारण अच्छी फसल होने की उम्मीद है. पिछले कई वर्षों में किसी न किसी वजह से किसानों की पैदावार में नुकसान ही देखने को मिला है. फिर रही सही कसर कोरोना महामारी ने पूरी कर दी. लेकिन इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण खेतों में लगे धान की फसल को देखकर किसान गदगद नजर आ रहे हैं. खेतों में अब धान की बालियां साफ दिखने लगी है. किसानों को भी अब उम्मीद जग रही है कि धान की फसल उसकी सारी कमियों को पूरा कर देगा.

यह भी पढ़ेंःआरपीएन सिंह ने कांग्रेसी मंत्रियों से ली सरकार की गतिविधियों की जानकारी, विधायकों ने सुनायी अपनी पीड़ा

अच्छी होगी पैदावार

किसानों भी खेतों में लगे धान की बालियों को देखकर कहने लगे हैं, कि आगे भी अगर बारिश ने साथ दिया तो पैदावार भी अच्छी होगी. मौसम का रूख धान की फसलों के अनुरूप होने से अब चिता नहीं है. यही स्थिति धान में बाली आने तक बनी रही तो धान का उत्पादन हर वर्ष की अपेक्षा बेहतर होगी. बारिश से खेतों की नमी बरकरार है. सिंचाई से मुक्ति मिल जाने से लागत नियंत्रित हुआ है, जिससे किसान राहत महसूस कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि पिछले कई सालों में खेती में हुए नुकसान की भरपाई अब शायद धान की फसल पूरी कर दे, जिससे किसान तो खुश होंगे ही, आम जनता को भी महंगाई से राहत मिलेगी.

रामगढ़: जिले में इन दिनों मौसम मेहरबान है. लगातार इन दिनों जिले में बारिश हो रही है. बारिश से धान की फसलें लहलहा उठी हैं, जिससे अन्नदाताओं के चेहरे पर खुशी झलक रही है. ऐसे में किसान आशान्वित है कि इस साल अच्छी फसल होगी, जिससे उन्हें इस साल आर्थिक संकट नहीं उत्पन्न होगा और वे सुचारू तरीके से जीवनयापन कर सकेंगे.

देखें पूरी खबर

धान के फसल की कमी पूरी होगी

पिछले पांच वर्ष के बाद यह मौका देखने को मिल रहा है. कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष शत प्रतिशत धान आच्छादन हुआ है. बेहतर मौसम होने के कारण अच्छी फसल होने की उम्मीद है. पिछले कई वर्षों में किसी न किसी वजह से किसानों की पैदावार में नुकसान ही देखने को मिला है. फिर रही सही कसर कोरोना महामारी ने पूरी कर दी. लेकिन इस वर्ष अच्छी बारिश के कारण खेतों में लगे धान की फसल को देखकर किसान गदगद नजर आ रहे हैं. खेतों में अब धान की बालियां साफ दिखने लगी है. किसानों को भी अब उम्मीद जग रही है कि धान की फसल उसकी सारी कमियों को पूरा कर देगा.

यह भी पढ़ेंःआरपीएन सिंह ने कांग्रेसी मंत्रियों से ली सरकार की गतिविधियों की जानकारी, विधायकों ने सुनायी अपनी पीड़ा

अच्छी होगी पैदावार

किसानों भी खेतों में लगे धान की बालियों को देखकर कहने लगे हैं, कि आगे भी अगर बारिश ने साथ दिया तो पैदावार भी अच्छी होगी. मौसम का रूख धान की फसलों के अनुरूप होने से अब चिता नहीं है. यही स्थिति धान में बाली आने तक बनी रही तो धान का उत्पादन हर वर्ष की अपेक्षा बेहतर होगी. बारिश से खेतों की नमी बरकरार है. सिंचाई से मुक्ति मिल जाने से लागत नियंत्रित हुआ है, जिससे किसान राहत महसूस कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि पिछले कई सालों में खेती में हुए नुकसान की भरपाई अब शायद धान की फसल पूरी कर दे, जिससे किसान तो खुश होंगे ही, आम जनता को भी महंगाई से राहत मिलेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.