ETV Bharat / state

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू से रांची में खुशी, परिवार वालों ने कहा- कबूल हुई दुआ - ramgarh news

Family happy with rescue of Ranchi workers उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. झारखंड के रांची के भी तीन मजदूर वहां फंसे हुए थे. उनके टनल से सकुशल बाहर निकलने पर परिवार के लोग बेहद खुश हैं. परिजन अब उनके घर आने का इंतजार कर रहे हैं.

Family happy with rescue of Ranchi workers trapped in Uttarkashi tunnel accident
Family happy with rescue of Ranchi workers trapped in Uttarkashi tunnel accident
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:54 AM IST

खुशी जाहिर करते हुए मजदूरों के परिजन

रामगढ़ः उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिल्कयारा निर्माणाधीन सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. इनमें रामगढ़ से सटे ओरमांझी प्रखंड के खीराबेड़ा के 3 मजदूर भी शामिल हैं. तीनों मजदूरों के परिजन के साथ गांव में खुशी का माहौल देखते ही बन रहा था. सभी भगवान, सरकार के साथ रेस्क्यू में लगी पूरी टीम को धन्यवाद दे रहे थे.

रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के खीराबेड़ा गांव के तीन मजदूर अनिल बेदिया, राजेंद्र बेदिया और सुखराम बेदिया पिछले 17 दिनों से टनल में फसे हुए थे. उन्हें सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. टनल में 17 दिनों से फंसे मजदूर अनिल के पिता चरकु बेदिया ने कहा कि कई मन्नत हमने टनल से बेटे के सकुशल बाहर आने के लिए भगवान से मांगी थी, अब सभी स्थान पर जा कर पूजा करेंगे, जश्न भी मनाएंगे. बेटे के बाहर आने पर वो काफी खुश हैं.

मजदूर अनिल बेदिया की मां ने कहा कि बेटे के सुरक्षित टनल से बाहर निकलने की खबर सुनकर काफी खुश हूं, परिवार के लोग बेहद खुश हैं. अब बस उसे अपनी आंखों में देखना चाहती हूं. 17 दिनों से बेटा सुरंग में फंसा हुआ था, उन्होंने भी बेटे की कुशलता के लिए भगवान से मन्नत मांगी थी, अब बेटा आयेगा तब सभी स्थानों में पूजा अर्चना करेगी. काफी चिंता लगी हुई थी, आंखें अपने बेटे को देखने के लिए तरस रही हैं. सुकरी देवी अनिल बेदिया की बड़ी मौसी ने भी कहा कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है. राज्य सरकार और मोदी सरकार को धन्यवाद दिया.

आपको बता दें कि खीराबेड़ा गांव के नरेश बेदिया, ब्रजकिशोर बेदिया, राजू बेदिया, कृष्णा मुंडा, रवि बेदिया, शंकर बेदिया सहित नौ मजदूर उतराखंड गए हुए हैं. जो पल पल की खबर परिजनों को दे रहे थे, टनल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने परिजनों से बात भी करवाई.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से बाहर निकलने की सूचना पर मजदूर के परिजन खुश, घर में आदिवासी रीति रिवाज से की पूजा

ये भी पढ़ेंः झारखंड में आई खुशियांः टनल में फंसे सभी मजदूर आए बाहर, गवर्नर, सीएम सहित बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई

ये भी पढ़ेंः खुशी से झूम उठे सुबोध-विश्वजीत के परिजन, कहा- सरकार और कर्मियों की मेहनत और दुआ ने दिखाया असर

खुशी जाहिर करते हुए मजदूरों के परिजन

रामगढ़ः उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिल्कयारा निर्माणाधीन सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. इनमें रामगढ़ से सटे ओरमांझी प्रखंड के खीराबेड़ा के 3 मजदूर भी शामिल हैं. तीनों मजदूरों के परिजन के साथ गांव में खुशी का माहौल देखते ही बन रहा था. सभी भगवान, सरकार के साथ रेस्क्यू में लगी पूरी टीम को धन्यवाद दे रहे थे.

रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के खीराबेड़ा गांव के तीन मजदूर अनिल बेदिया, राजेंद्र बेदिया और सुखराम बेदिया पिछले 17 दिनों से टनल में फसे हुए थे. उन्हें सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. टनल में 17 दिनों से फंसे मजदूर अनिल के पिता चरकु बेदिया ने कहा कि कई मन्नत हमने टनल से बेटे के सकुशल बाहर आने के लिए भगवान से मांगी थी, अब सभी स्थान पर जा कर पूजा करेंगे, जश्न भी मनाएंगे. बेटे के बाहर आने पर वो काफी खुश हैं.

मजदूर अनिल बेदिया की मां ने कहा कि बेटे के सुरक्षित टनल से बाहर निकलने की खबर सुनकर काफी खुश हूं, परिवार के लोग बेहद खुश हैं. अब बस उसे अपनी आंखों में देखना चाहती हूं. 17 दिनों से बेटा सुरंग में फंसा हुआ था, उन्होंने भी बेटे की कुशलता के लिए भगवान से मन्नत मांगी थी, अब बेटा आयेगा तब सभी स्थानों में पूजा अर्चना करेगी. काफी चिंता लगी हुई थी, आंखें अपने बेटे को देखने के लिए तरस रही हैं. सुकरी देवी अनिल बेदिया की बड़ी मौसी ने भी कहा कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है. राज्य सरकार और मोदी सरकार को धन्यवाद दिया.

आपको बता दें कि खीराबेड़ा गांव के नरेश बेदिया, ब्रजकिशोर बेदिया, राजू बेदिया, कृष्णा मुंडा, रवि बेदिया, शंकर बेदिया सहित नौ मजदूर उतराखंड गए हुए हैं. जो पल पल की खबर परिजनों को दे रहे थे, टनल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने परिजनों से बात भी करवाई.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से बाहर निकलने की सूचना पर मजदूर के परिजन खुश, घर में आदिवासी रीति रिवाज से की पूजा

ये भी पढ़ेंः झारखंड में आई खुशियांः टनल में फंसे सभी मजदूर आए बाहर, गवर्नर, सीएम सहित बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई

ये भी पढ़ेंः खुशी से झूम उठे सुबोध-विश्वजीत के परिजन, कहा- सरकार और कर्मियों की मेहनत और दुआ ने दिखाया असर

Last Updated : Nov 29, 2023, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.