ETV Bharat / state

Crime News Ramgarh: रामगढ़ में नकली कीटनाशक की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, लाखों का नकली कीटनाशक जब्त - नकली कीटनाशक पाउडर जब्त

रामगढ़ के भदानीनगर क्षेत्र में नकली कीटनाशक की मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने फंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही भारी मात्रा में नकली कीटनाशक जब्त किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-July-2023/jh-ram-02-kitnashak-japt-jh10008_01072023202936_0107f_1688223576_631.jpg
Ramgarh Police Busted Fake Pesticide Mini Factory
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:32 PM IST

रामगढ़ः जिले की भदानीनगर ओपी पुलिस ने नकली कीटनाशक बनाने और उसकी बिक्री करने की शिकायत पर लपंगा बस्ती में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली कीटनाशक और कीटनाशक बनाने में प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से गोरखधंधे में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-महिला के गले से चेन छीन कर फरार हुआ अपराधी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

नकली कीटनाशक तैयार कर ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर लगा की जाती थी बिक्रीः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र की कीटनाशक बनाने वाली कंपनी बायर्स साइंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम पर नकली कीटनाशक बनाने और उसका उपयोग किया जा रहा है. नकली कीटनाशक बनाकर उस पर बायर्स साइंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का स्टीकर लगाकर बिक्री की जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम ने लपंगा बस्ती के एक घर में छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कीटनाशक जब्त किया गया है.

भदानीनगर पुलिस ने लपंगा बस्ती में की छापेमारीः इस संबंध में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने पतरातु एसडीपीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिसपर भदानीनगर पुलिस ने छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने लपंगा बस्ती निवासी मो हासिम के घर के बगल स्थित उसके किराना दुकान से बायर्स कंपनी का नकली कीटनाशक बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में पुलिस ने 5475 पैकेट नकली कीटनाशक, 4800 पीस बायर्स कंपनी का खाली पैकेट, एक पैकिंग मशीन, एक वजन तौलने की मशीन और 18 किलो नकली कीटनाशक पाउडर जब्त किया है. जब्त कीटनाशक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

रामगढ़ः जिले की भदानीनगर ओपी पुलिस ने नकली कीटनाशक बनाने और उसकी बिक्री करने की शिकायत पर लपंगा बस्ती में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली कीटनाशक और कीटनाशक बनाने में प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से गोरखधंधे में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-महिला के गले से चेन छीन कर फरार हुआ अपराधी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

नकली कीटनाशक तैयार कर ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर लगा की जाती थी बिक्रीः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र की कीटनाशक बनाने वाली कंपनी बायर्स साइंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम पर नकली कीटनाशक बनाने और उसका उपयोग किया जा रहा है. नकली कीटनाशक बनाकर उस पर बायर्स साइंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का स्टीकर लगाकर बिक्री की जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम ने लपंगा बस्ती के एक घर में छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कीटनाशक जब्त किया गया है.

भदानीनगर पुलिस ने लपंगा बस्ती में की छापेमारीः इस संबंध में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने पतरातु एसडीपीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिसपर भदानीनगर पुलिस ने छापेमारी कर इस गोरखधंधे का खुलासा किया. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने लपंगा बस्ती निवासी मो हासिम के घर के बगल स्थित उसके किराना दुकान से बायर्स कंपनी का नकली कीटनाशक बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में पुलिस ने 5475 पैकेट नकली कीटनाशक, 4800 पीस बायर्स कंपनी का खाली पैकेट, एक पैकिंग मशीन, एक वजन तौलने की मशीन और 18 किलो नकली कीटनाशक पाउडर जब्त किया है. जब्त कीटनाशक की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.