रामगढ़: जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की छापामारी में 111 पेटी बियर और 10 पेटी अरुणाचल प्रदेश की विदेशी शराब जब्त की गई है. इस अवैध कारोबार में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार गौंड को गुप्त सूचना मिली कि बड़गांव के रहने वाले पवन साव के आवास में भारी संख्या में विदेशी शराब और बियर रखी गयी है. जहां से अवैध शराब आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है. सूचना मिलने बाद उत्पाद विभाग की टीम वेस्ट बोकारो पुलिस को साथ लेकर अवैध शराब कारोबारी के घर में छापेमारी की. यहां से पुलिस ने बंगाल निर्मित 111 पेटी बियर और अरुणाचल निर्मित 10 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबार में शामिल पवन साव को भी गिरफ्तार कर लिया.
अवैध शराब के कारोबार पर रामगढ़ के सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार गोंड ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी. जिसमें भारी मात्रा में शराब जब्त की गई. उन्होंने अवैध शराब कारोबारियों को चेतावनी दी कि किसी भी हालत में दूसरे राज्यों के शराब को झारखंड में खपाने नहीं दिया जाएगा. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अवैध धंधा करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
वहीं, छापामारी के दौरान आसपास के लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा. हालांकि वहां के आसपास के लोग ये देखकर हैरान थे कि यहां इतने बड़े पैमाने पर अवैध धंधा हो रहा था और किसी को कानो कान खबर तक नहीं थी.