रामगढ़: बारिश की शुरुआत के साथ ही रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के 8 वार्डों में पानी निकासी के लिए बनी नालियों से लोग परेशान हैं. ऐसे में जब बारिश प्रचंड रूप लेगी, तब छावनी क्षेत्र के 8 वार्डों की साफ-सफाई और पानी निकासी की क्या स्थिति रहेगी. इसको लेकर ईटीवी भारत ने छावनी परिषद क्षेत्र का रियलिटी चेक किया.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT पर प्रवासी मजदूरों ने बयां किया अपना दर्द, कहा- गांव में मिलेगा काम तो नहीं करेंगे पलायन
रामगढ़ छावनी परिषद में जगह-जगह गंदगी और कचरे का अंबार है. बजबजाती नालियों से निकलकर सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा है. छावनी क्षेत्र में सड़कों पर साफ-सफाई बिल्कुल भी नहीं है. सफाई के लिए छावनी परिषद की ओर से हर महीने सभी वार्डों के लिए 2 संवेदको को साफ सफाई की मद से 32 लाख 35 हजार खर्च किए जाते हैं. सफाई की बात करें, तो जितने पैसे खर्च हो रहे हैं उस हिसाब से छावनी परिषद की ओर से साफ-सफाई और मुकम्मल व्यवस्था क्षेत्र में नहीं है. इससे स्रथानीय लोग बेहद परेशान हैं.
छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोग टैक्स तो दे रहे हैं और उस टैक्स से साफ सफाई के लिए पैसे भी खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन मानसून को लेकर छावनी परिषद व्यवस्थाओं को मुकम्मल नहीं कर पा रहा है. हालांकि वार्ड सदस्य की बात करें तो, छावनी परिषद की ओर से 8 वार्ड में साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की जाती है. यही नहीं महामारी को लेकर भी बेहतर काम किया जा रहा है.