ETV Bharat / state

रामगढ़: हाथियों की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों का बुरा हाल - रामगढ़ में हाथियों ने ली युवक की जान

रामगढ़ जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. सोमवार को हाथियों के चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बता दें कि इससे पहले भी हाथियों ने कई लोगों की जान ली है, लेकिन फिर भी वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर भेजने में सफल नहीं हो पा रहा है.

elephants killed 25 year old man in ramgarh
रामगढ़ में हाथियों ने ली युवक की जान
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:45 PM IST

रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र औराडीह गांव में हाथी के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हाथियों ने ली युवक की जान
अहले सुबह जंगल की ओर गए विश्वा मुर्मू नामक 25 वर्षीय युवक को हाथियों का झुंड नजर आया, जिसके बाद हाथियों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसे पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. स्थानीय लोगों ने जब वहां युवक को देखा तो युवक गंभीर रूप से घायल था. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं दोपहर बाद उसकी मौत हो गई और उसका शव जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही परिजनों का बुरा हाल हो गया.

इसे भी पढ़ें-देवघर: फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


हाथियों ने पहुंचा नुकसान
बता दें कि इन दिनों इस क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से पूरे क्षेत्र में दहशत है. शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. अगर इस क्षेत्र में हाथी से मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक छह से ज्यादा मौत हाथियों के चपेट में आने से हो चुकी है. वहीं फसल के साथ-साथ कई घरों को भी नुकसान हाथियों ने पहुंचाया है. इसके बावजूद वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर भेजने में अब तक सफल नहीं पाया है, जिसके कारण इस तरह की घटना इस क्षेत्र में होती रहती है.

रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र औराडीह गांव में हाथी के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हाथियों ने ली युवक की जान
अहले सुबह जंगल की ओर गए विश्वा मुर्मू नामक 25 वर्षीय युवक को हाथियों का झुंड नजर आया, जिसके बाद हाथियों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसे पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. स्थानीय लोगों ने जब वहां युवक को देखा तो युवक गंभीर रूप से घायल था. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं दोपहर बाद उसकी मौत हो गई और उसका शव जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही परिजनों का बुरा हाल हो गया.

इसे भी पढ़ें-देवघर: फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


हाथियों ने पहुंचा नुकसान
बता दें कि इन दिनों इस क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से पूरे क्षेत्र में दहशत है. शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. अगर इस क्षेत्र में हाथी से मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक छह से ज्यादा मौत हाथियों के चपेट में आने से हो चुकी है. वहीं फसल के साथ-साथ कई घरों को भी नुकसान हाथियों ने पहुंचाया है. इसके बावजूद वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर भेजने में अब तक सफल नहीं पाया है, जिसके कारण इस तरह की घटना इस क्षेत्र में होती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.