रामगढ़ः गोला थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती औंराडीह गांव में हाथी ने एक व्यक्ति को पटककर घायल कर दिया. किसी प्रकार ग्रामीणों के सहयोग से व्यकित हाथी के चंगुल से निकलकर भागा और अपनी जान बचायी. जिसके बाद घायल सुखदेव को गोला सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोला थाना क्षेत्र के औराडीह गांव में हाथी ग्रामीण के घर में घुसकर अनाज खा रहा था. इस दौरान चोर समझकर भगाने गये सुखदेव पर हाथी ने हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें-हुसैनाबाद विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन को किया ट्वीट, की मजदूरों को जेल से रिहा करने की मांग
दरअसल, डूंमरगढ़ महिला मंडल पीडीएस दुकान का राशन अनिल ताती के मकान में रखा हुआ था, जिसकी सुगंध जंगली हाथी को मिली और हाथी दरवाजा तोड़कर घर के अंदर गया. दरवाजा तोड़ने की आवज पर बगल में सो रहे सुखदेव बेसरा चोर समझकर उसे भगाने के लिए वहां पहुंचा अंधेरा होने के कारण उसने हाथी को नहीं देखा इसी बीच हाथी ने उसपर हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां ग्रामीण पहुंचे और हाथी को भगाया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना फॉरेस्टर को दी है. गांव में हाथी के आने से दहशत का माहौल है. बता दें कि गोला प्रखंड में अब तक जंगली हाथियों ने दर्जनों लोगों को पटक कर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं सैकड़ों लोगों को घायल भी कर दिया है अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है जिसके कारण हाथी जंगलों से निकलकर गांव की ओर पहुंच गए हैं.