रामगढ़ः वेस्ट बोकारो घाटो थाना क्षेत्र के गोरमोरा जंगल में मृत हाथी (Elephant dead body found in Gormora forest ) के बारे में सूचना मिली. इस सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. बताया जा रहा है कि हाथी के दोनों दांत निका लिए गए हैं. इससे आशंका है कि हाथी दांत तस्करों ने ही हाथी की हत्या की है. वन विभाग की टीम की मदद से रामगढ़ पुलिस ने हाथी का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद दफना दिया.
यह भी पढ़ेंः रामगढ़ में खेत में बने गड्ढे में गिरे दो हाथी, देखिए कैसे बची जान
मांडू प्रखंड के सिमराटोला गांव के लोग जब जंगल गए तो एक हाथी गिरा हुआ देखा, हाथी के शरीर से दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वेस्ट बोकारो घाटो पुलिस और वन विभाग को दी. इस सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची. वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है.
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान के विशेषज्ञ डॉक्टर पहुंचकर पोस्टमार्टम किया और जंगल क्षेत्र में ही दफना दिया. उन्होंने कहा कि हाथी के दोनों दांत निकाले गए हैं. इससे हाथी को किसी तस्कर ने हत्या की है. उन्होंने कहा कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
31 जुलाई को भी लातेहार में एक जंगली हाथी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी. इस हाथी के भी दांत नहीं थे. आशंका जाहिर की गयी थी कि हाथी की मौत के बाद अपराधी उसकी दांत कांटकर ले गए. हालांकि, इस मामले की जांच पुलिस और वन विभाग कर रही है.