रामगढ़: जिले के बरकाकाना, भुरकुंडा क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर अचानक आए तूफान ने भारी तबाही मचा दी है. आधे घंटे के अंदर दर्जनों स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ उखड़ कर गिर गए, जिससे बिजली के कई तार टूट गए.
बिजली आपूर्ति ठप
बिजली के तार टूटने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है. बिजली विभाग की ओर से 3 घंटों से पेड़ों को हटाने और तार को ठीक करने का काम किया जा रहा है. आने वाले दो-तीन घंटों में बिजली आपूर्ति चालू होने की उम्मीद है. शहर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों को इस तूफान में भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: गांवों में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, मनरेगा का काम शुरू
पेड़ गिरने से चार कार क्षतिग्रस्त
बैंक के बाहर एक बड़ा वृक्ष इस तूफान में धराशाई हो गया. जिसने वहां खड़े चार कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बड़े वृक्ष ने एक हाइड्रा और एक क्रेन को भी नुकसान पहुंचाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने धराशाई वृक्ष को क्रेन की सहायता से हटाया. उसके बाद क्षतिग्रस्त कारों को बाहर निकाला जा सका.