रामगढ़: जिले के सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय में बने कोविड अस्पताल में भर्ती कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ठीक हुए 8 मरीजों को छुटी देकर उनके घर भेजा गया है.
सीसीएल के इस कोविड अस्पताल से पांचवीं बार अस्पताल से छुट्टी हुई है. अब तक जिले में ठीक हुए कुल कोरोना संक्रमित 48 मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा गया है. सीसीएल केंद्रीय अस्पताल नईसराय के चिकित्सकों ने ठीक हुए सभी मरीजों पर पुष्प वर्षा कर हौसला बढ़ाते हुए सभी को खाद्य सामाग्री, मास्क, सेनेटाइजर के अलावा नीम का एक-एक पौधे देकर घर भेजा.
ये भी देखें- तबलीगी जमातियों का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, वीजा उल्लंघन मामले के आरोपी ने दायर की जमानत याचिका
अस्पताल से अभी तक 40 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अभी 41 मरीज यहां इलाजरत हैं. ठीक होकर घर जाने वालों में 5 मरीज चितरपुर, एक मांडू, एक दुलमी और एक गोला प्रखंड का निवासी है. सभी मरीजों की सेवा कर स्वस्थ्य करने में सहयोग देने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया गया है.