ETV Bharat / state

रामगढ़ः भैरवी नदी की तेज धार में बहा बिहार का युवक, देखें मौत की LIVE तस्वीरें! - रामगढ़ के रजरप्पा में भैरवी नदी

रामगढ़ के रजरप्पा में भैरवी नदी की तेज धार में बिहार का एक युवक बह गया. शराब के नशे में धुत युवक नदी के बीच जाकर चट्टान के पास खड़ा हो गया. अचानक आई तेज धार में असंतुलित होने के कारण वह नदी में बह गया.

युवक
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:40 PM IST

रामगढ़ः जिले के मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर के पास भैरवी नदी में शराब के नशे में धुत एक युवक नदी की बीच धार में खड़े होकर मस्ती करने लगा. इसी बीच अचानक आई नदी की धारा में वह संतुलन स्थापित नहीं कर सका और पानी में बह गया. फिलहाल उसका शव नदी से बरामद नहीं किया जा सका है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- AJSU के साथ सीट शेयरिंग पर BJP का बयान, लक्ष्मण गिलुआ ने कहा- पिछला फार्मूला होगा रिपीट

लोगों ने की बचाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में युवक भैरवी नदी के तेज धाराओं में जाकर पत्थर के पास पहुंच गया. जबकि उसे नदी की दोनों ओर से लोग आवाज देकर नदी की तेज धार में जाने से मना कर रहे थे. एक युवक तो उसे बचाने के लिए लंबा बांस लेकर उसके नजदीक पहुंचा और उसे बाहर आने का इशारा भी किया, लेकिन युवक के सिर पर नशा इतना हावी था कि वह तेज धार में पानी के साथ खिलवाड़ करने लगा.

ऐसे हुआ हादसा

युवक अपने कपड़े खोलकर तेज धार में जैसे ही अपने स्थान से हटा, वैसे ही तेज धार ने उसे अपने आगोश में ले लिया और वह सीधे दामोदर नदी की संगम में जा गिरा. इस बीच कई लोगों ने नदी में डूब रहे युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह भैरवी नदी की तेज बहाव में बह कर दामोदर नदी के पानी की गहरायी में जा चुका था. युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. कहा जा रहा है कि युवक पटना का रहने वाला था, लेकिन अभी तक न ही उसके परिजन न ही कोई जानने वाला पहुंचा है. फिलहाल पुलिस युवके का शव तलाश रही है.

रामगढ़ः जिले के मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर के पास भैरवी नदी में शराब के नशे में धुत एक युवक नदी की बीच धार में खड़े होकर मस्ती करने लगा. इसी बीच अचानक आई नदी की धारा में वह संतुलन स्थापित नहीं कर सका और पानी में बह गया. फिलहाल उसका शव नदी से बरामद नहीं किया जा सका है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- AJSU के साथ सीट शेयरिंग पर BJP का बयान, लक्ष्मण गिलुआ ने कहा- पिछला फार्मूला होगा रिपीट

लोगों ने की बचाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में युवक भैरवी नदी के तेज धाराओं में जाकर पत्थर के पास पहुंच गया. जबकि उसे नदी की दोनों ओर से लोग आवाज देकर नदी की तेज धार में जाने से मना कर रहे थे. एक युवक तो उसे बचाने के लिए लंबा बांस लेकर उसके नजदीक पहुंचा और उसे बाहर आने का इशारा भी किया, लेकिन युवक के सिर पर नशा इतना हावी था कि वह तेज धार में पानी के साथ खिलवाड़ करने लगा.

ऐसे हुआ हादसा

युवक अपने कपड़े खोलकर तेज धार में जैसे ही अपने स्थान से हटा, वैसे ही तेज धार ने उसे अपने आगोश में ले लिया और वह सीधे दामोदर नदी की संगम में जा गिरा. इस बीच कई लोगों ने नदी में डूब रहे युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह भैरवी नदी की तेज बहाव में बह कर दामोदर नदी के पानी की गहरायी में जा चुका था. युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. कहा जा रहा है कि युवक पटना का रहने वाला था, लेकिन अभी तक न ही उसके परिजन न ही कोई जानने वाला पहुंचा है. फिलहाल पुलिस युवके का शव तलाश रही है.

Intro:

रामगढ़ जिले के मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालु के सर पर जब शराब का नशा चढ़ा तो भैरवी नदी के बीच धार में काफी देर एक चट्टान के पास खड़े रहकर वह नदी की तेज धार के साथ मजाक करने लगा और नदी की तेज धार में बह गया और उसकी मौत हो गई । लेकिन अब तक उसका शव अब तक नही नदी से नही निकला है ।

Body:आपको हम लाइव विसुअल दिखा रहे है कि कैसे जब शराब का नशा चढ़ता है तब मौत भी मज़ाक लगने लगती है । यह
वीडियो रामगढ़ जिले के मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी के बीचों बीच का है जहां पर बिहार से दर्शन करने आए एक युवक ने शराब के नशे में भैरवी नदी के तेज धाराओं में जाकर पत्थर के पास पहुच गया जबकि उसे नदी की दोनों ओर से लोग आवाज देकर नदी की तेज धार में जाने से मना कर रहे है एक युवक तो उसे बचाने के लिए लंबा बास का डंटा लेकर उसके नजदीक पहुँचा और उसको लाठी पकड़ बाहर आने को इशारा भी किया लेकिन बिहार से आए युवक के सर पर नशा इतना हावी था कि वह तेज धार में पानी के साथ खिलवाड़ करने लगा और अपने कपड़े खोलकर तेज धार में जैसे ही अपने खड़े स्थान से घास का वैसे ही तेज धार में वह युवक बहने लगा तेजधार ने उसे अपने आगोश में ले लिया और सीधे दामोदर नदी के संगम में जा कर फेका । इस बीच कई लोग उसे नदी में डूब रहे युवक को बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक वह भैरवी नदी की तेज बहाव में बह कर दामोदर नदी के पानी की गहरायी में जा चुका था.। अब तक युवक का कुछ अता पता नहीं चला है युवक पटना का रहने वाला बताया जा रहा है लेकिन अभी तक ना ही उसके परिजन ना ही कोई जानने वाला पहुंचा है पुलिस उसके शव को निकालने का प्रयास कर रही है.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.