रामगढ़: भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित के परिजनों से मिलने मांडू प्रखंड पहुंचे. इस दौरान परिजनों से मिलकर उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना अत्यंत ही शर्मनाक और निंदनीय है. डॉ योगेंद्र पासवान ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम देने का काम किया वह आज के समय में समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं.
ये भी पढ़ें-बच्चों से संबंधित कानून को लेकर हाई कोर्ट गंभीर, सरकार को 4 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश
वहीं, रामगढ़ पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डॉ योगेंद्र पासवान ने चारों आरोपियों की स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाने और सख्त से सख्त सजा दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा ऐसे लोगों को जब तक कठोर सजा नहीं मिलेगी तब तक सही मायने में न्याय की परिभाषा नहीं दी जा सकती है. योगेंद्र पासवान ने कहा कि ऐसे लोगों को समाज से भी बहिष्कृत करने की जरूरत है. साथ ही समाज में जागरूकता लाना चाहिए ताकि इस तरह के जघन्य अपराध हो ही नहीं.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा के जंगल में चार युवकों ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया था.