ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के सदस्य ने दुष्कर्म पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन - Ramgarh Police

भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान ने कुजू में हुए दुष्कर्म की पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

Dr. Yogendra Paswan met the family of the victim of molestation in ramgarh
राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 8:08 PM IST

रामगढ़: भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित के परिजनों से मिलने मांडू प्रखंड पहुंचे. इस दौरान परिजनों से मिलकर उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना अत्यंत ही शर्मनाक और निंदनीय है. डॉ योगेंद्र पासवान ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम देने का काम किया वह आज के समय में समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बच्चों से संबंधित कानून को लेकर हाई कोर्ट गंभीर, सरकार को 4 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश

वहीं, रामगढ़ पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डॉ योगेंद्र पासवान ने चारों आरोपियों की स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाने और सख्त से सख्त सजा दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा ऐसे लोगों को जब तक कठोर सजा नहीं मिलेगी तब तक सही मायने में न्याय की परिभाषा नहीं दी जा सकती है. योगेंद्र पासवान ने कहा कि ऐसे लोगों को समाज से भी बहिष्कृत करने की जरूरत है. साथ ही समाज में जागरूकता लाना चाहिए ताकि इस तरह के जघन्य अपराध हो ही नहीं.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा के जंगल में चार युवकों ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया था.

रामगढ़: भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित के परिजनों से मिलने मांडू प्रखंड पहुंचे. इस दौरान परिजनों से मिलकर उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना अत्यंत ही शर्मनाक और निंदनीय है. डॉ योगेंद्र पासवान ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम देने का काम किया वह आज के समय में समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बच्चों से संबंधित कानून को लेकर हाई कोर्ट गंभीर, सरकार को 4 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश

वहीं, रामगढ़ पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डॉ योगेंद्र पासवान ने चारों आरोपियों की स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाने और सख्त से सख्त सजा दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा ऐसे लोगों को जब तक कठोर सजा नहीं मिलेगी तब तक सही मायने में न्याय की परिभाषा नहीं दी जा सकती है. योगेंद्र पासवान ने कहा कि ऐसे लोगों को समाज से भी बहिष्कृत करने की जरूरत है. साथ ही समाज में जागरूकता लाना चाहिए ताकि इस तरह के जघन्य अपराध हो ही नहीं.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा के जंगल में चार युवकों ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.