ETV Bharat / state

चिकित्सक और आयुष्मान मित्र विवादः डॉ राजेश्वर कुमार ने दिया इस्तीफा, डीसी ने किया स्वीकार - Ramgarh Sadar Hospital

रामगढ़ सदर अस्पताल में आयुष्मान मित्र और चिकित्सक विवाद को लेकर डॉ राजेश्वर कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उपायुक्त चंदन कुमार ने इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है. Ramgarh Sadar Hospital Dr Rajeshwar Kumar resigned.

Ramgarh Dr Rajeshwar Kumar resigned
डॉ राजेश्वर कुमार ने दिया इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2023, 8:24 AM IST

रामगढ़: सदर अस्पताल में चिकित्सक और आयुष्मान मित्र के बीच मारपीट को लेकर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजेश्वर कुमार ने अपना इस्तीफा उपायुक्त चंदन कुमार को सौंप दिया. जिसे डीसी ने स्वीकार भी कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़ सदर अस्पताल में मारपीटः आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम: चिकित्साकर्मी संघ ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर आरोपी चिकित्सक डॉ राजेश्वर कुमार पर कार्रवाई की मांग की थी. उसके पहले ही डॉक्टर राजेश्वर ने अपना इस्तीफा उपायुक्त को सौंप दिया. जिसे डीसी चंदन कुमार ने भी तत्काल प्रभाव से स्वीकर कर लिया. साथ ही उपायुक्त ने सदर अस्पताल में डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के बीच शिष्ट व संयमित आचरण बनाए रखने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया है.

रामगढ़ चिकित्सक और आयुष्मान मित्र विवाद
डॉ राजेश्वर कुमार के इस्तीफे की कॉपी

डॉ राजेश्वर ने पत्र में क्या लिखा: डॉ राजेश्वर कुमार ने उपायुक्त को अंग्रेजी में अपना त्याग पत्र सौंपा है. उसमें लिखा कि मैं डॉ राजेश्वर कुमार रामगढ़ सदर अस्पताल का स्पेशलिस्ट आर्थोपेडिक सर्जन तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया कर इसे स्वीकार कर लें. डीसी ने पत्र को लेकर कहा है कि आयुष्मान मित्र रितेश कुमार से प्राप्त शिकायत और उपाधीक्षक सदर अस्पताल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजेश्वर कुमार का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकृत किया जाता है.

क्या था पूरा मामला: जानकारी के अनुसार गुरुवार 5 अक्टूबर को रामगढ़ सदर अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजेश्वर कुमार ने आयुष्मान मित्र रितेश कुमार और सिकंदर महतो की पिटाई कर दी थी. इसी को लेकर पीड़ित आयुष्मान मित्र ने चिकित्साकर्मी संघ को आवेदन दिया. इसके बाद संघ की ओर से पूरे मामले पर आरोपी चिकित्सक डॉ राजेश्वर पर कार्रवाई की को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.

रामगढ़: सदर अस्पताल में चिकित्सक और आयुष्मान मित्र के बीच मारपीट को लेकर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजेश्वर कुमार ने अपना इस्तीफा उपायुक्त चंदन कुमार को सौंप दिया. जिसे डीसी ने स्वीकार भी कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़ सदर अस्पताल में मारपीटः आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मियों ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम: चिकित्साकर्मी संघ ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर आरोपी चिकित्सक डॉ राजेश्वर कुमार पर कार्रवाई की मांग की थी. उसके पहले ही डॉक्टर राजेश्वर ने अपना इस्तीफा उपायुक्त को सौंप दिया. जिसे डीसी चंदन कुमार ने भी तत्काल प्रभाव से स्वीकर कर लिया. साथ ही उपायुक्त ने सदर अस्पताल में डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के बीच शिष्ट व संयमित आचरण बनाए रखने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया है.

रामगढ़ चिकित्सक और आयुष्मान मित्र विवाद
डॉ राजेश्वर कुमार के इस्तीफे की कॉपी

डॉ राजेश्वर ने पत्र में क्या लिखा: डॉ राजेश्वर कुमार ने उपायुक्त को अंग्रेजी में अपना त्याग पत्र सौंपा है. उसमें लिखा कि मैं डॉ राजेश्वर कुमार रामगढ़ सदर अस्पताल का स्पेशलिस्ट आर्थोपेडिक सर्जन तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया कर इसे स्वीकार कर लें. डीसी ने पत्र को लेकर कहा है कि आयुष्मान मित्र रितेश कुमार से प्राप्त शिकायत और उपाधीक्षक सदर अस्पताल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजेश्वर कुमार का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकृत किया जाता है.

क्या था पूरा मामला: जानकारी के अनुसार गुरुवार 5 अक्टूबर को रामगढ़ सदर अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजेश्वर कुमार ने आयुष्मान मित्र रितेश कुमार और सिकंदर महतो की पिटाई कर दी थी. इसी को लेकर पीड़ित आयुष्मान मित्र ने चिकित्साकर्मी संघ को आवेदन दिया. इसके बाद संघ की ओर से पूरे मामले पर आरोपी चिकित्सक डॉ राजेश्वर पर कार्रवाई की को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.