रामगढ़: राज्य में सत्ता बदलते ही वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है. ऐसा ही एक मामला गोला के रेलवे साइडिंग का है, जहां पहले से कोयला और आयरन के ट्रांसपोर्टिंग का काम आजसू पार्टी से जुड़े लोग किया करते थे, वहां अब जेएमएम के लोगों ने कब्जा जमा लिया है, जिससे यहां खूनी संघर्ष की आशंका बनी हुई है. हालांकि, पहले से कार्यरत मजदूर बेरोजगारी के डर से यहां धरने पर बैठ गये हैं. जिला प्रशासन और मुरी रेल खंड के अधिकारियों ने भी स्थिति को देखते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की है. ताकि कोई बड़ी घटना न हो.
वर्चस्व को लेकर बढ़ा तनाव
सीरियल साइडिंग पर पिछले दिनों अज्ञात अपराधियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमें दो सुरक्षा प्रहरी घायल हुए थे, जिनका इलाज अभी भी चल रहा है. अब तक इस मामले का न ही खुलासा हुआ है और न ही यह पता चल पाया है कि किसकी ओर से गोली चलाई गई थी और किन कारणों से गोली चली थी. इसी घटना को देखते हुए जिला प्रशासन और मुरी रेलखंड के अधिकारियों ने यहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है और दूसरी ओर वर्चस्व को लेकर भी यहां तनाव बना हुआ है.