रामगढ़: रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर काफी संख्या में श्रद्धालु मां भगवती की पूजा के लिए पहुंचे. दामोदर और भैरवी के संगम में स्नान करने के बाद भक्तों ने मां की पूजा कर अपने परिवार के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की. बुध पूर्णिमा पर झारखंड के अलावे बिहार ओडिशा और बंगाल के भक्त भी मां की अराधना करते दिखे.
ये भी पढ़ें:- बुद्ध पूर्णिमा 2022: साहिबगंज में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सुख शांति और समृद्धि की मांगी मन्नत
भीषण गर्मी में भी कम नहीं हुआ उत्साह: मां की अराधना के लिए सुबह से ही श्रद्धालु लाइन में लगे दिखे. भीषण गर्मी के बावजूद भक्तों में मां की पूजा के लिए काफी उत्साह देखा गया. मुख्य मंदिर से लेकर प्रवेश द्वार होते हुए सड़क तक पहुंची भीड़ को संभालने के लिए मंदिर न्यास समिति के लोग सक्रिय दिखे. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसका प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा पूरा ख्याल रखा गया.
सभी में श्रेष्ठ है वैशाख पूर्णिमा: पुरोहितों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा को वैशाख मास की पूर्णिमा या वैशाखी पूर्णिमा, पीपल पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार वैशाख पूर्णिमा सभी में श्रेष्ठ मानी गई है. प्रत्येक माह की पूर्णिमा, जगत के पालनकर्ता श्री हरि विष्णु भगवान को समर्पित होती है. भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार माना गया है. जिन्हें इसी पावन तिथि के दिन बिहार के पवित्र तीर्थ स्थान बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी.