रामगढ़: चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर रविवार को देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाए. इससे पूरा मंदिर प्रक्षेत्र मां के जयकारे से गूंजता रहा. चैत्र नवरात्र को लेकर भी मां छिन्नमस्तिका मंदिर को भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया है. इससे मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
ये भी पढ़ें-Ram Navami: अयोध्या में जन्मे प्रभु श्रीराम, गूंजा भए प्रगट कृपाला दीनदयाला...
चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर छिन्नमस्तिका मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगने लगी थी. अहले सुबह से ही भक्त मां के दर्शन के लिए जुट गए थे. आरती के बाद से ही श्रद्धालु मां की एक झलक के लिए इंतजार करते देखे गए. वे हाथों में प्रसाद लेकर जयकारा लगाते रहे. बाद में श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किया और मन्नतें मांगी. पुजारियों का कहना है कि नवमी तिथि के दिन भक्त मां छिन्नमस्तिका के सिद्धिदात्री स्वरूप के दर्शन कर रहे हैं. मां का यह स्वरूप सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला होता है.
धूप पर भारी पड़ी आस्थाः महानवमी पर मां के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए लोगों की कतार लगी थी. इस दौरान परेशानियों पर आस्था भारी पड़ गई. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में लोग दर्शन के लिए कतारबद्ध इंतजार करते रहे. नवमी में दूसरे राज्यों से भी भक्त दर्शन करने पहुंचे थे. बिहार की राजधानी पटना में दानापुर से आए भक्तों ने कहा कि माता-पिता के बाद यदि मुझे किसी पर आस्था है तो वह है मां छिन्नमस्तिका पर. यहां हर साल वे माता के दर्शन करने जरूर आते हैं और जो भी यहां से मांगते हैं उनकी मनोकामना मां पूरी करती हैं.
रजरप्पा मंदिर के पुजारी पप्पू पंडा ने बताया कि महानवमी को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. हालांकि धूप काफी तेज है लेकिन श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए प्रयास किए गए हैं. इसका ख्याल मंदिर न्यास समिति ने रखा है, जगह-जगह प्याऊ की भी व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को धूप में न खड़ा होना पड़े इसके लिए कई जगहों पर शेड की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन गर्मी तो है ही.