रामगढ़ः कोरोना महामारी के चलते लगभग छह महीने से देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर बंद है. इसे खुलवाने को लेकर मंदिर न्यास समिति और दुकानदारों की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें मुख्य रूप से रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुईं. इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र मंदिर खुलवाने की बात कही गई.
इसे भी पढ़ें- पत्नी को परीक्षा दिलाने स्कूट से तय किया था गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर, अब फ्लाइट से होगी वापसी
मंदिर में चोरी की घटना
दुकानदारों ने विधायक को बताया कि कोराना महामारी से पिछले 6 महीनों से मंदिर और दुकान बंद है. इसकी वजह से आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है.
मुख्यमंत्री से मिलेंगी विधायक
वहीं, विधायक ममता देवी ने भी बैठक में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री से मिलकर शीघ्र मंदिर खुलवाने की बात कही. रजरप्पा मंदिर से हजारों लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं. इससे हजारों परिवारों का पालन पोषण होता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर देवघर, बासुकीनाथ और देवघर की तर्ज पर रजरप्पा मंदिर को खुलवाने का आग्रह करेंगी.