रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने 9 बजे, 9 मिनट के लिए दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टॉर्च जलाकर एकजुटता दिखाई. कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को ये अपील की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में लोग रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक बिजली बंद कर घर में, मंदिर में दीप जलाए. प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि हर देशवासी पांच अप्रैल को रात 9 बजे घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. वहीं, लोगों ने इस अपील का पालन करते हुए सभी ने दिया जलाकर एकजुटता का प्रतीक दिया.
ये भी पढ़ें- पलामू में शहर से लेकर गांव तक दिखा प्रधानमंत्री की अपील का असर, लोगों ने दिखाई एकता
प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की थी. जो रामगढ़ में भी देखने को मिला. रविवार रात 9 बजते ही पूरे शहरवासी बिजली की रोशनी की जगह दीया, कैंडल और मोबाइल के फ्लैश लाइट से पूरी रामगढ़ इस तरह जगमग हो उठी जैसे आसमान में जुगनू उतर आए हों.