रामगढ़ः रामगढ़ विधायक ममता देवी की सजा को लेकर होने वाली सुनवाई आज नहीं होगी(Decision on punishment of Ramgarh MLA Mamta Devi ). यह मंगलवार तक के लिए टल गई है. बार एसोसिएशन हजारीबाग के अधिवक्ता असमंज विश्वास के निधन होने की वजह से सोमवार को सभी न्यायिक कार्य बाधित रहेंगे. इसी वजह से विधायक ममता देवी के मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हुई.
बता दें कि गोला में हुए चर्चित आईपीएल गोली कांड में रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित अन्य 13 अभियुक्तों को दोषी करार दिए गया है. फिलहाल सभी सेंट्रल जेल हजारीबाग में हैं. सोमवार को मामले में सभी दोषियों को सजा सुनाई जानी थी, जो मंगलवार तक के लिए टल गई. गौरतलब है कि रामगढ़ के गोला में साल 2016 में गोली कांड हुआ था. रजरप्पा थाना में 79/2016 दर्ज हुआ था. उस मामले में 13 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई थी. सभी 13 को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सभी पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341 और 307 के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 27 के दोषी करार दिया गया है.