रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रीवरसाइड में वर्षों से केंद्रीय विद्यालय बंद है. इस बंद केंद्रीय विद्यालय के एक कमरे से छह दिन पुराना शव मिला है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पतरातू एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं.
यह भी पढ़ेंः7 वर्षीय बच्चे का शव कुएं से बरामद, 4 दिनों से था लापता, ग्रामीणों में आक्रोश
शव पुराना होने की वजह से शव सड़ गया है. मृतक के कान मेंं इयरफोन लगा हुआ दिखा है. इसके साथ ही शव के पास पानी और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल, दवाइयां और एक बैग मिला है. बैग में कपड़े, मोबाइल, चार्जर सहित कई सामान है. इसके साथ ही बैग से रांची के कांके स्थित सेंट्रल इस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री के मानसिक इलाज से संबंधित कागजात भी मिले है.
शव के पास मिले कागजात के आधार पर शव की पहचान गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव के सुनील कुमार के रूप में की गई है. पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि शव पांच-छह दिन पुराना है, जिससे काफी विभत्स हो गया है. उन्होंने कहा कि बैग में मिले कागजातों के आधार पर शव की पहचान की गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस हत्या, स्वाभाविक मौत और आत्महत्या आदि बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.