रामगढ़: तीन दिन पूर्व रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में गड़के मोड़ के समीप पाइप लदा टेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें यूपी निवासी टेलर चालक बुरी तरह से घायल हो गया था. टेलर चालक को इलाज के लिए रांची भेजा गया था. वहीं हादसे के तीन दिनों के बाद घटनास्थल पर बिखरे लोहे के पाइप के नीचे दबा एक शव मिला है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है.
रेस्क्यू टीम की लापरवाही उजागरः वहीं मामले में एनएचएआई रेस्क्यू टीम की लापरवाही उजागर हुई है. लोगों का कहना है कि एनएचएआई टीम की लापरवाही के कारण तीन दिनों तक एक व्यक्ति का शव पाइप में दबा मिला है. दुर्घटनाग्रस्त टेलर और पाइप को ट्रांसपोर्टर द्वारा हटाने के क्रम में व्यक्ति का शव मिला है.
पाइप हटाने के क्रम में मलबे में दबा मिला शवः लोगों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन और पाइप के नीचे कोई दबा है या नहीं यह कोई देखने वाला नहीं था. वहीं दुर्घटना के बाद चालक कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था. आज तीन दिनों बाद जब ट्रांसपोर्टर द्वारा टेलर और बिखरे हुए लोहे के पाइप को हटवाया जा रहा था तो उसी दौरान तेज बदबू फैलने लगी. जब मजदूरों ने पाइप हटाया तो देखा कि एक व्यक्ति की लाश पाइप के बीच में फंसी है.
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजाः शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को काफी मशक्कत से बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस बुलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, लेकिन अपुष्ट खबरों के अनुसार मृतक रांची के ओरमांझी इलाके का निवासी है.