रामगढ़ः रांची से दुलमी आ रही सीआरपीएफ जवान से भरी बस ईचातु गांव के तालाब के पास 11 हजार वॉल्ट के तार की चपेट में आ गई. इस घटना में बस ड्राइवर घायल हो गया है. वहीं, बस में सवार लगभग 50 सीआरपीएफ के जवानों की जान बाल बाल बची.
जानकारी के मुताबिक, 2 बस और 2 ट्रक से सीआरपीएफ के जवान रामगढ़ जिले की गड़के रोड से होते हुए दुलमी प्रखंड में कैम्प के लिए जा रही थी. इसी बीच ईचातु गांव के तालाब के पास बस 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गई. करंट लगने से ड्राइवर बस से नीचे गिर गया, जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने किसी तरह बस पर काबू पाया और सभी जवान बस से उतर गए.
ये भी पढ़ें- कथित रुप से भूख से मौत, अधिकारियों ने कहा- बीमार थी महिला
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को घटना की सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली को काटने के बाद तार को हटाया. वहीं, बस ड्राइवर शशिकांत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.