रामगढ़: प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में सावन की पहली सोमवारी के दिन भक्तों की लंबी कतार लगी. पूजा-अर्चना करने के लिए विभिन्न प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे.
वैसे तो मां छिन्नमस्तिका मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन सावन के महीने में खास तौर पर श्रद्धालु देवघर से रजरप्पा आते हैं और मां छिन्नमस्तिका का आर्शीवाद लेते हैं. साथ ही यहां स्थापित 20 फीट के शिवलिंग पर भी जलाभिषेक करते हैं. खासकर बिहार से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
ये भी पढ़ें-'नीलचक्र' पर सवार देवी ने रोका था 'रावण का रास्ता', वरना लंका में स्थापित होते रावणेश्वर महादेव
वहीं, रजरप्पा मंदिर के पुजारी का कहना है कि मां छिन्नमस्तिके के साथ-साथ भगवान शिव का भी आर्शीवाद श्रद्धालु यहां प्राप्त करते हैं. उन्होंने बताया कि भक्त आते हैं और शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हैं. भगवान ने अपनी मनोकामना मांगते हैं.