रामगढ़: जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड़ मोड़ के समीप निर्माणाधीन रेस्टोरेंट के कैंपस में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सुतली बम फेंका. अपराधियों ने बम फेंकने के साथ ही कई पर्चे भी छोड़े, जिसमें कहा है कि जब तक अमन श्रीवास्तव को मैनेज नहीं करते, तब तक निर्माण कार्य बंद रखें. पर्चा व सुतली बम फेंक अपराधी रांची की तरफ भाग निकले.
घटनास्थल पर मौजूद निर्माणाधीन रेस्तरा के इंचार्ज ने बताया कि पर्चें में पहले अमन श्रीवास्तव से मैनेज करने की बात कही गई है. इसके साथ ही राजू शर्मा का भी नाम लिखा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पतरातू थाने की पुलिस मोबाइल पैंथर की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई.
कहां-कहां हुई है घटना
पतरातू और आसपास में लगातार अपराधी गिरोहों की सक्रियता बढ़ गई है. इससे क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों में दहशत बढ़ गया है. 22 फरवरी को पतरातू और उरीमारी थाना क्षेत्र के सीमा इलाके में गोलीबारी की घटना हुई. 24 फरवरी को पतरातू एसएस हाई स्कूल के नजदीक अपराधियों ने पीटीपीएस के पुराने प्लांट के स्क्रैप कटिग का कार्य कर रहे कंपनी के कर्मियों के वाहन पर फायरिग की. इसके बाद 26 फरवरी को पतरातू से सोननगर तक रेल लाइन चौड़ीकरण का कार्य कर रही केइसी कंपनी के टोकीसूद साईट पर गोलीबारी करते हुए मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.