रामगढ़ः पुलिस ने देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान एक अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ा. जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के समीप पुलिस की गाड़ी देख भाग रहे एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ धर दबोचा.
गिरफ्तार अपराधी को रामगढ़ उपकार भेज दिया गया. रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्या शंकर ने बताया कि अपराधी रामगढ़ क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान आपराधिक घटना को अंजाम देने की नियत से आया था.
यह भी पढ़ेंः रांची में पेड़ से झूलता मिला मजदूर का शव, परिवार में मातम
गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम बशीर बताया जो कि थाना ओरमांझी रांची रहने वाला है. वह एक आपराधिक घटना को अंजाम देने आया था. उसके पास से एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में रामगढ़ थाना में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.