रामगढ़: जिले में एक युवक की निर्मम हत्या से हिंदू संगठनों में आक्रोश देखने मिला. सैकड़ों की संख्या में लोग आरोपी के घर के बाहर धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरते से लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू और कपड़ा आदि भी बरामद कर लिया है. घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें: Lohardaga News:अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रामगढ़ शहर के विकास नगर रानीबागी में हमास और उसके भाई के साथ अन्य कइयों ने मिलकर बेरहमी से पवन कुमार यादव की गला रेत दी. इसके साथ ही पवन के पूरे शरीर को 20-25 बार चाकू मारकर छलनी कर दिया. इससे पवन की मौत हो गई. हत्या की वारदात की घटना आग की तरह रामगढ़ में फैल गई. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवक आरोपी के घर के पास इकठा हो गए और धरने पर बैठ गए.
रामगढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी की मां ने बताया कि बस स्टैंड के पास झोपड़ी नुमा घर में बाहर से ताला लगा कर उन्होंने अपने बेटों को बंद कर दिया है. इसके बाद पुलिस उस स्थान पर पहुंची और घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
पुलिस कर रही पूछताछ: रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि कल देर रात घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. मृतक के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. खून से सने कपड़े और चाकू भी बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इतनी बेरहमी से वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है.